Cyclone Asani नई दिल्ली, Cyclone Asani बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और अंडमान सागर (Andaman Sea) पर चक्रवाती तूफान आसनी (Cyclone Asani) का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी के साथ भारत के कई क्षेत्रो में भारी बारिश होने के साथ-साथ तूफ़ानी हवाओं के चलने की भी संभावना जताई जा रही है. लगातार प्रभावित […]
नई दिल्ली, Cyclone Asani बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और अंडमान सागर (Andaman Sea) पर चक्रवाती तूफान आसनी (Cyclone Asani) का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी के साथ भारत के कई क्षेत्रो में भारी बारिश होने के साथ-साथ तूफ़ानी हवाओं के चलने की भी संभावना जताई जा रही है.
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर में कल निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इस निम्न दबाव क्षेत्र के अगले 24 घंटे के दौरान अधिक तीव्र होने की सम्भावना है. इस कारण कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. इन इलाकों में तेज़ हवाओं का प्रकोप भी लगातार बना हुआ है जिसपर मौसम विभाग भी लगातार नज़र बनाए हुए है.
मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यानि 20 मार्च को अंडमान निकोबार द्वीप पर बारिश की गरज के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है. लेकिन द्वीप के कुछ स्थानों पर हलकी से अधिक और उसके बाद भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा चुनिंदा स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो अंडमान द्वीप के ज़्यादातर हिस्सों पर हलकी से माध्यम और बारिश की गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा द्वीप पर कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. अंडमान के अलावा निकोबार द्वीप के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है.
अनुमान के मुताबिक इस चक्रवात से अंडमान निकोबार द्वीप पर हवाएं भी तेज़ हो सकती हैं. आज यानि 20 मार्च को शाम तक हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा रहेगी. आगे इसके 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. 21 मार्च को हवा की रफ्तार 55-65 किमी प्रति घंटे से चल सकती है जो बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. जबकि 22 मार्च को भी हवा की रफ्तार और भी तेज़ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.\