Inkhabar logo
Google News
घर से निकलने से पहले देख लें एडवाइज़री, आज इन रास्तों पर ट्राफिक डायवर्ट

घर से निकलने से पहले देख लें एडवाइज़री, आज इन रास्तों पर ट्राफिक डायवर्ट

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (रविवार), 16 अक्टूबर को कई इलाकों में रूट डायवर्जन देखने को मिलेगा. इस ट्राफिक डायवर्जन की वजह है भारतीय जनता पार्टी का पंच परमेश्वर सम्मेलन. दरअसल, भाजपा जनता पार्टी आज यानी 16 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसके चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के साथ-साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

भाजपा के कार्यक्रम के चलते रूटों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, ट्रैफिक को सुबह से 8 बजे से डायवर्ट कर दिया जाएगा. वहीं, बसों और कमर्शियल वाहनों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके मुताबिक इन रास्तों पर आज जाने की अनुमति नहीं है.

सुबह 8 बजे के बाद इन रूटों पर ट्राफिक की अनुमति नहीं

रणजीत सिंह फ्लाईओवर – बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक नहीं जा सकते
विवेकानंद मार्ग – मिंटो रोड से कमला मार्केट तक नहीं जा सकते
जेएलएन मार्ग – राजघाट से दिल्ली गेट तक नहीं जा सकते
कमला मार्केट से गुरु नानक चौक नहीं जा सकते
चमन लाल मार्ग वीआईपी गेट के पास नहीं जा सकते
पहाड़गंज चौक से अजमेरी गेट नहीं जा सकते

इन रास्तों पर डायवर्जन

अजमेरी गेट और उससे आगे से आने वाली बसों को रानी झांसी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा, यहाँ से बसें आरामबाग रोड तक ही जाएंगी. जिसके बाद बसों को चित्रगुप्त रोड, पहाड़गंज चौक और डीबीजी रोड के जरिए वापस भेज दिया जाएगा.
कनॉट प्लेस की ओर से आ रहे कमला मार्केट की तरफ आने वाले वाहनों को डीडीयू मार्ग और भवभूति मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
राजघाट और दिल्ली गेट की तरफ से जेएलएन मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को बीएसजेड मार्ग व नेताजी सुभाष मार्ग की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
रणजीत सिंह मार्ग से गुरू नानक चौक की तरफ किसी भी बस को जाने नहीं दिया जाएगा.
राजघाट से जेएलएन मार्ग पर किसी भी कमर्शियल वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा.

 

UP PET 2022: 11 जिले, सॉल्वर गैंग के 23 लोग, 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाएं आरोप कहा की थी गंदे तरीके से छूने की कोशिश

Tags

BJP Panch Parmeshwar SammelanDelhi NewsDelhi Politicsdelhi ramlila maidanDelhi route diversionDelhi State newsdelhi traffic policedelhi traffic police plandelhi traffic todayPanch Parmeshwar SammelanRoute diverted in delhiRoute diverted on 16 Octobertraffic police advisoryट्रैफिक डायवर्जनदिल्लीपंच परमेश्वर सम्मेलनबीजेपीरूट डायवर्ट
विज्ञापन