Delhi: महिलाओं को देखकर नहीं रुकी DTC बस, सीएम केजरीवाल ने की फौरन कार्रवाई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं की बस सेवा मुफ्त है, लेकिन कुछ डीटीसी ड्राइवर बस स्टॉप पर महिलाओं को देखकर रूक नहीं रहे हैं. अब महिलाओं के लिए बस नहीं रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी कार्रवाई की है. बस चालक […]

Advertisement
Delhi: महिलाओं को देखकर नहीं रुकी DTC  बस, सीएम केजरीवाल ने की फौरन कार्रवाई

SAURABH CHATURVEDI

  • May 18, 2023 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं की बस सेवा मुफ्त है, लेकिन कुछ डीटीसी ड्राइवर बस स्टॉप पर महिलाओं को देखकर रूक नहीं रहे हैं. अब महिलाओं के लिए बस नहीं रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी कार्रवाई की है.

बस चालक को किया गया सस्पेंड

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्टॉप पर खड़ी तीन महिलाओं को देखकर भी ड्राइवर बस नहीं रोकता है. इसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कार्रवाई करते हुए चालक को सस्पेंड कर दिया है.

DTC दे रही महिलाओं को मुफ्त बस सेवा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीटीसी बस ने महिलाओं को मुफ्त बस सेवा की सुविधा दी है. लेकिन कुछ बस ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस स्टॉप पर बसों को नहीं रोक रहे हैं. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सामने आने के बाद बस चालक पर फौरन कार्रवाई करते हुए उसको सस्पेंड करने का आदेश दे दिया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

बता दें कि इसको लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि, ‘ ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘मेरी सभी ड्राइवर भाइयों और बहनों से अपील है कि तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें। ऐसी कुछ शिकायतें आयीं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते। ये सही नहीं है।’

Advertisement