नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं की बस सेवा मुफ्त है, लेकिन कुछ डीटीसी ड्राइवर बस स्टॉप पर महिलाओं को देखकर रूक नहीं रहे हैं. अब महिलाओं के लिए बस नहीं रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी कार्रवाई की है. बस चालक […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं की बस सेवा मुफ्त है, लेकिन कुछ डीटीसी ड्राइवर बस स्टॉप पर महिलाओं को देखकर रूक नहीं रहे हैं. अब महिलाओं के लिए बस नहीं रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी कार्रवाई की है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्टॉप पर खड़ी तीन महिलाओं को देखकर भी ड्राइवर बस नहीं रोकता है. इसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कार्रवाई करते हुए चालक को सस्पेंड कर दिया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीटीसी बस ने महिलाओं को मुफ्त बस सेवा की सुविधा दी है. लेकिन कुछ बस ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस स्टॉप पर बसों को नहीं रोक रहे हैं. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सामने आने के बाद बस चालक पर फौरन कार्रवाई करते हुए उसको सस्पेंड करने का आदेश दे दिया गया है.
मेरी सभी ड्राइवर भाइयों और बहनों से अपील है कि तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें। ऐसी कुछ शिकायतें आयीं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते। ये सही नहीं है। https://t.co/jG7uOIkW3X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2023
बता दें कि इसको लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि, ‘ ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘मेरी सभी ड्राइवर भाइयों और बहनों से अपील है कि तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें। ऐसी कुछ शिकायतें आयीं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते। ये सही नहीं है।’
ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है। pic.twitter.com/oqbzgMDoOB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2023