नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां यात्रियों से भरी एक डीटीसी बस आग लगने के बावजूद सड़क पर जलती हुई दौड़ती दिखाई दी, जिस देख लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने का पता ड्राइवर को नहीं था और वह आराम से सड़क पर बस को दौड़ाता चला जा रहा था. बस में आग लगी होने की जानकारी एक बाइक वाले ने ड्राइवर को दी. जिसके बाद सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया और सभी सुरक्षित है. आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आधी से अधिक बस जलकर खाक हो चुकी थी. इस हादसे की वजह से जगतपुरी, प्रीत विहार समते कई इलाकों में ट्रैफिक पूरी तरह थम गया, जिससे घंटों तक जाम रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीटीसी 340 क्लस्टर बस जगतपुरी इलाके से गुजर रही थी तभी बस में पीछे की तरफ आग लग गई. इन बसों में पीछे इंजन होता है. वहीं आग किस वजह से लगा है अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह हादसा सीएनजी लीकेज की वजह से हो सकता है. 29 अगस्त सुबह 9.40 के आसपास हुई इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें खड़ी हुई बस में भयानक आग लगी हुई है. वहीं यात्रियों को बस से उतार लिए जाने के बाद का यह वीडियो है. आग इतनी भयानक है कि आग के गोले और धुआं ऊपर आसमान तक उठ रहा है.
वहीं इस घटना के समय इलाके में बारिश हो रही थी. इस घटना की सूचना दिल्ली फायर सर्विस को 9.45 बजे मिली और मौके पर तीन गाड़ियां पहुंच गई. बारिश के बावजूद दमकल टीम को आग बुझाने में एक घंटे से अधिक समय लगा, तब तक सड़क पर बस जलकर खाक हो चुकी थी.
Also read….
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…