Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • डीएसपी सुरेंद्र सिंह को कुचलने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल दो गिरफ्तार

डीएसपी सुरेंद्र सिंह को कुचलने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल दो गिरफ्तार

फरीदाबाद, हरियाणा में डीएसपी की डंपर से कुचल कर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने अब बड़ी सफलता हासिल कर ली है. बुधवार को पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को पकड़ा है, बताया जा रहा है कि मेवात में मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या का यह मुख्य आरोपी है, मुख्य आरोपी […]

Advertisement
DSP Surendra Singh Murder
  • July 20, 2022 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

फरीदाबाद, हरियाणा में डीएसपी की डंपर से कुचल कर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने अब बड़ी सफलता हासिल कर ली है. बुधवार को पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को पकड़ा है, बताया जा रहा है कि मेवात में मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या का यह मुख्य आरोपी है, मुख्य आरोपी का नाम मित्तर बताया जा रहा है.

घर में दो बच्चे, एक छोटा भाई

डीएसपी सुरेंद्र सिंह 1994 में हरियाणा पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के रूप में भर्ती हुए थे, सुरेंद्र सिंह कुरुक्षेत्र में परिवार के साथ रहते थे. मूल रूप से वह हिसार जिले के सारंगपुर गांव के निवासी थे, तीन महीने बाद ही उनका र‍िटायरमेंट होना था. 59 साल के सुरेंद्र सिंह के दो बच्चे हैं, एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा है. छोटा भाई अशोक कोऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर है, अशोक ने बताया कि आज सुबह 8 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बात हुई थी इस दौरान उन्होंने कहा था कि जल्द घर आऊंगा.

परिजनों का बुरा हाल

डीएसपी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा की हत्या के बाद घर में मातम पसरा हुआ है, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि उनकी अंतिम विदाई और सलामी हिसार जिले में आदमपुर के सारंगपुर गांव में होगी.

कैसे हुई डीएसपी की हत्या

बताया जा रहा है कि उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे और वे तावडू की पहाड़ी में अवैध खनन की जानकारी मिलने पर छापेमारी करने गए थे. कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन तभी खनन माफिया ने उन्हें टक्कर मार दी. डीएसपी को टक्कर डंपर से मारी गई थी, जिसके चलते डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई.

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट

Advertisement