Dry Day In Delhi
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने अप्रैल महीने में 5 दिनों के लिए ड्राई डे की घोषणा की है। आबकारी विभाग की तरफ से इसके डेट भी घोषित कर दी गई हैं। अप्रैल में इन पांचों दिन सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। इस दिन न तो कोई शराब खरीद सकेगा और न ही कोई बेच सकेगा। बता दें कि सरकार द्वारा निर्धारित तिथियों पर शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे और आदेश का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई होगी।
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की तरफ से ड्राई डे को लेकर आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक, 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन शराब की दुकानें या ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे। दूसरी ओर, दिल्ली की सीमा से लगते यूपी के जिलों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी ड्राई डे का एलान किया गया है।
आबकारी विभाग की तरफ से जारी एक और आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा। इस अवधि के दौरान शराब खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध रहेगा।
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…