September 17, 2024
  • होम
  • Dry Day In Delhi: दिल्ली में पांच दिन रहेगा ड्राइ डे, सरकार ने जारी किया आदेश

Dry Day In Delhi: दिल्ली में पांच दिन रहेगा ड्राइ डे, सरकार ने जारी किया आदेश

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : April 7, 2024, 2:11 pm IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि दिल्‍ली सरकार ने अप्रैल महीने में 5 दिनों के लिए ड्राई डे की घोषणा की है। आबकारी विभाग की तरफ से इसके डेट भी घोषित कर दी गई हैं। अप्रैल में इन पांचों दिन सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। इस दिन न तो कोई शराब खरीद सकेगा और न ही कोई बेच सकेगा। बता दें कि सरकार द्वारा निर्धारित तिथियों पर शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे और आदेश का उल्‍लंघन करने पर कठोर कार्रवाई होगी।

इस दिन बंद रहेंगे ठेके

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की तरफ से ड्राई डे को लेकर आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक, 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन शराब की दुकानें या ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे। दूसरी ओर, दिल्‍ली की सीमा से लगते यूपी के जिलों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी ड्राई डे का एलान किया गया है।

आबकारी विभाग की तरफ से जारी एक और आदेश के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्‍ली में 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा। इस अवधि के दौरान शराब खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध रहेगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन