मुंबई. ज्यादा शराब देने से मना करने पर आयरलैंड की एक महिला पैसेंजर ने मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में जमकर उत्पात मचाया और फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हाथापाई की. इस घटना का 4 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला ने केबिन क्रू को गालियां भी दीं. बहस के दौरान महिला ने यह भी कहा कि उसने बतौर क्रिमिनल लॉयर फिलिस्तीन, रोहिंग्या और दुनिया के विभिन्न लोगों के लिए फ्री में काम किया है. हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल वह कस्टडी में है. घटना को एक केबिन क्रू मेंबर ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसमें साफ देखा सकता है कि महिला यात्री ने 40 बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया. घटना 10 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-131 में हुई.
एक सूत्र ने बताया, ”महिला सीट नंबर 1जे पर बैठी थी. रेड वाइन की दो क्वॉटर बोतल पीने के बाद वह इकनॉमी क्लास के टॉयलेट में गई, जहां उसने स्मोकिंग की. हमें नहीं मालूम कि उसने एेसा क्या किया कि स्मोक अलार्म भी नहीं बजा”. इसके बाद वह अपनी सीट पर वापस आ गई और दो क्वॉटर बोतल और पी, जिसके बाद वह बेकाबू हो गई. सूत्र ने कहा, “जब उसने और शराब मांगी तो क्रू ने मना कर दिया और उसने शराब की ट्रॉली को धक्का मारने की धमकी दी. उसने ट्रॉली पर एक खुली शराब की बोतल देखी और बिना इजाजत उसे उठा लिया.”
इस बीच फ्लाइट के कमांडर को सूचना दी गई और उसने क्रू को आदेश दिया कि महिला को और शराब न परोसी जाए. सूत्र ने कहा, “उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ महिला क्रू मेंबर्स ही टल्ली पैसेंजर से बात करेंगी.”अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन के मुताबिक 2007 से लेकर 2016 के बीच यात्रियों के खराब बर्ताव के 58000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
35000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन में पैदा बच्चे को JET ने दिया फ्री लाइफटाइम पास
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…