चेन्नई: पुणे के पोर्श कार मामले को लोग भूले भी नहीं थे कि चेन्नई में हिट-एंड-रन का एक और हाई प्रोफाइल केस सामने आया है। दरअसल राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे एक युवक को अपनी BMW कार से रौंद दिया। युवक की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं सांसद की बेटी को भी थाने में ही जमानत दे दी गई।
घटना सोमवार रात यानी 17 जून की है। आरोपी लड़की YSR कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी है। मृतक युवक की पहचान सूर्या( 24) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लड़का पेंटर था। 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के समय माधुरी नशे में थी। वह कार चला रही थी और उसके साथ एक महिला मित्र भी थी।
चेन्नई के बेसेंट नगर में माधुरी ने अपनी BMW कार युवक पर चढ़ा दी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गई जबकि उसकी दोस्त कार से उतरकर वहाँ मौजूद लोगों से बहस करने लगी। कुछ देर बाद वो भी वहां से चली गई। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग युवक को अस्पताल लेकर गए लेकिन वह बच नहीं सका। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को जानकारी मिली कि कार बीडा मस्तान राव ग्रुप के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने माधुरी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाद में उसे थाने में ही जमानत दे दी गई।
बेंगलुरु में जल्द चलने वाली है बिना ड्राइवर वाली मेट्रो ट्रेन, भारत में ऐसा पहली बार होगा
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…