Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: नशे में धुत सिपाहियों ने किया हंगामा, ग्रामीणों ने की पिटाई, राइफलें छीनी

यूपी: नशे में धुत सिपाहियों ने किया हंगामा, ग्रामीणों ने की पिटाई, राइफलें छीनी

यूपी में लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो सिपाहियों को ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधकर छप्पर के नीचे डाल दिया. यही नहीं, गांव वालों ने दोनों सिपाहियों की सरकारी राइफलें भी कब्जे में ले लीं . ग्रामीणों ने राइफलें छीनी

Advertisement
ग्रामीणों ने राइफलें छीनी
  • February 24, 2018 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. यूपी के लखीमपुर खीरी में ग्रामीणों के द्वारा दो सिपाहियों की पिटाई करने और उनकी राइफलें छीनने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों सिपाही नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे, साथ ही ग्रामीणों को गाली दे रहे थे. जिससे त्रस्त होकर ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया, उसके बाद दोनों की पिटाई कर राइफलें छीन ली. सूचना पर सुबह पहुंचे एसओ ने दोनों सिपाहियों को छुड़ाया.

एसओ के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि दोनों सिपाही नशे में धुत थे और गांव के दो युवकों को बेवजह पीट रहे थे. शिकायत पर एसपी ने दोनों आरोपी सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच सीओ धौरहरा को सौंप दी है. मामला यूपी में लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव का है.

बताया जा रहा है कि ऊंचगांव के निवासी नीरज भार्गव पुत्र रामलखन व धीरज पुत्र रामरतन चौकीदारी का काम करते हैं. गुरुवार रात करीब दो बजे रेहुआ पिकेट पर तैनात सिपाही रामधार सिंह व आनंद तिवारी गुड़ प्लांट पर पहुंचे और नीरज व धीरज से मारपीट करने लगे. युवकों का आरोप है कि दोनों सिपाही नशे में थे और गन्ने से उनकी बुरी तरह पिटाई करने लगे. युवकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव व घर की महिलाओं समेत करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने सिपाहियों को घेरकर पकड़ लिया.

अन्ना हजारे की लोगों से अपील, किसान विरोधी है मोदी सरकार, जनता सिखाए सबक

UP: BJP विधायक विक्रम सैनी का विवादित बयान, जब तक कानून नहीं बनता हिन्दू भाइयों तुम्हें छूट है, रुकना मत

Tags

Advertisement