Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुरैना: शराब के नशे में युवक ने सांप को काटा, सांप की मौत

मुरैना: शराब के नशे में युवक ने सांप को काटा, सांप की मौत

मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के पचेर गांव में शुक्रवार शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने एक सांप को दबोच लिया और उसे काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. शराबी युवक भी बाद में बेहोश होकर गिर पड़ा. जिला अस्पताल में भर्ती युवक को आज इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. सांप को काटा, सांप की मौत

Advertisement
सांप को काटा, सांप की मौत
  • February 24, 2018 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

झांसी. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के पचेर गाँव में शराब के नशे में धुत एक युवक के काटने से एक सांप के मरने की खबर आ रही है. ये हैरान करने वाली खबर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सामने आई है. जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने एक सांप को दबोच लिया और उसे काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. जिसके बाद शराबी युवक भी बेहोश हो गया. हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी.

जिला अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राघवेंद्र यादव ने बताया कि युवक कल्याण जालिम सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को अपने खेत पर शराब पी, तभी वहां एक जहरीला सांप आ गया. शराबी व्यक्ति ने देखते ही झपट्टा मार सांप को दबोच लिया और उसे काट लिया. सांप ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. आसपास खेतों में काम कर रहे लोग जब मौके पर पहुंचे तो मरे हुए सांप को देखते ही कल्याण को उठाया और अस्पताल लेकर भागे. सबलगढ़ अस्पताल से डॉक्टरों ने कल्याण को जिला अस्पताल भेजा. लेकिन यहां एक-डेढ़ घंटे बाद ही होश में आ गया. इसके बाद उसकी छुट्टी कर दी गई.

बता दें कि इससे पहले इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सामने आया था. जहां एक सांप ने किसान को काट लिया था. गुस्‍साए किसान ने उलटा सांप का सिर मुंह से काट लिया. सांप के काटने और सांप का सिर मुंह से काटने के बाद भी किसान बच गया. मामला हरदोई के माधौगंज थानाक्षेत्र का था.

सांप ने डसा तो गुस्साए किसान ने चबा डाला उसका फन

Viral Video: हाईवे पर युवक का हुआ मौत से सामना, चलती बाइक पर झपटा सांप

Tags

Advertisement