भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। उन्होंने अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल पर कड़ा प्रहार करते हुए अफीम तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की है। मंदसौर पुलिस ने 65 किलो अफीम को पकड़ा है।
मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने एक अफीम तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से 65 किलो की मात्रा में अफीम प्राप्त हुई है। इतने मात्रा की अफीम की कीमत 65 करोड़ रुपए के लगभग आंकी गई है। अफीम की ये खेप देश के नार्थ ईस्ट इलाके से लाई जा रही थी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
मंदसौल एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि हमें मुखबिर से ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि, बांस से भरा एक ट्रक मंदसौर की तरफ आ रहा है औऱ उसका ट्रक चालक जोधपुर का शातिर तस्कर है, जो उत्तर-पूर्व से लगभग 3 हजार किलोमीटर की दूरी से आ रहा है। ट्रक ड्राईवर ने केबिन में बड़ी जगह बनाकर उसमें भारी मात्रा में अवैध अफीम छुपा रखी है।
बता दें कि ड्रग तस्कर बहुत ही शातिर था। उसने गाड़ी के केबिन में ड्राइवर सीट के पीछे ही अफीम छुपा रखा था। टूल बॉक्स से 65 किलो अफीम की कुल 13 पैकेट मिले हैं। जो टेप से लिपटे थे। आरोपी का नाम श्रवण कुमार है, जो की जोधपुर का रहने वाला शातिर तस्कर है। फिलहाल पुलिस ने अफीम को कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…