Inkhabar logo
Google News
गुजरात और राजस्थान में ड्रग्स की 3 फैक्ट्रियों का  हुआ पर्दाफाश, आखिर ड्रग्स कहा भेजे जा रहे थे, पढ़ें पूरी स्टोरी…

गुजरात और राजस्थान में ड्रग्स की 3 फैक्ट्रियों का  हुआ पर्दाफाश, आखिर ड्रग्स कहा भेजे जा रहे थे, पढ़ें पूरी स्टोरी…

गुजरात: दो दिन पहले गुजरात में एक बड़े ड्रग्स ऑपरेशन में एटीएस ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 56 किलो हेरोइन जब्त की गई है. वहीं 280 करोड़ रुपये की इस कार्रवाई में गुजरात एटीएस ने दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड की टीम के साथ मिलकर काम किया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस ऑपरेशन की शुरुआत में गुजरात एटीएस को एक बड़े ड्रग सप्लाई चेन मामले में खुफिया के तरफ से जानकारी मिली थी.

दो लोगों को पकड़ा

इसके बाद एटीएस ने एनसीबी दिल्ली के साथ जानकारी शेयर की और एक संयुक्त अभियान में मुजफ्फरनगर से दो लोगों को पकड़ लिया गया. उनकी कार से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुआ था. दिल्ली में उससे पूछताछ के दौरान कई तथ्य सामने आए. इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एटीएस गुजरात की टीम ने दूसरा ऑपरेशन करना शुरू कर दिया.

संदिग्धों से पूछताछ की गई

इस ऑपरेशन में यूपी के मुजफ्फरनगर में अल स्टोर हाउस से 34 किलो हेरोइन और 2.750 किलो एसिटिक एनहाइड्राइड बरामद  हुआ था. हालांकि शुरुआती जांच के दौरान ये पता चला कि अफगानी ड्रग सिंडिकेट पिछले कुछ महीनों से भारत में सक्रिय है. दोनों संदिग्धों से पूछताछ के तौर पर बाद में मुजफ्फरनगर स्टोर हाउस पर छापा मारा गया और अफगानों की मदद से भारतीय आपूर्तिकर्ताओं के तरफ से माल में छिपाई गई हेरोइन मिली.

एनसीबी ने दर्ज किया केस

इस मामले में एनसीबी ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. चारों आरोपियों में दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर, ओखला विहार निवासी रजी हैदर जैदी, अवतार सिंह उर्फ सनी, नई दिल्ली के लाजपत नगर निवासी अब्दुल रब कड़क और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का इमरान आमिर के नाम सामने है, जो इस मामले में शामिल हैं. वहीं इस मामले में दिल्ली उत्तर प्रदेश और अफगानिस्तान के नागरिकों की गिरफ्तारी करने के बाद रैकेट का जुडाव का पता चला है. दरअसल इस पूरे रैकेट का तार सीमा पार पाकिस्तान से लेकर गुजरात और अफगानिस्तान तक इस का कनेक्शन है.

 

ये भी पढें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?

ये भी पढें: छात्रा के साथ टीचर ने रचाई इश्क, शादी के दिन ही दूल्हा हुआ फरार, देखें पूरी कहानी…  

Tags

12 dead in Gujarat2000 crore drugsaditya singh rajput drugsananya pandey drugs caseGujaratinkhabarrajasthan drugs
विज्ञापन