Punjab: गुरदासपुर में भारत-पाक सरहद पर दिखा ड्रोन, BSF ने ईएलयू बम दागे

चण्डीगढ़: गुरदासपुर में सोमवार सुबह भारत-पाक सरहद पर ड्रोन नजर आया. दरअसल बीओपी रोसा की सीमा पर तैनात बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर में बीएसएफ की 89 बटालियन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में अंदर आने वाले पाकिस्तानी ड्रोन पर ईएलयू बम दागे. इस दौरान बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी मौके पर जाँच-पड़ताल लेने पहुंचे. साथ ही […]

Advertisement
Punjab: गुरदासपुर में भारत-पाक सरहद पर दिखा ड्रोन, BSF ने ईएलयू बम दागे

Deonandan Mandal

  • September 12, 2022 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चण्डीगढ़: गुरदासपुर में सोमवार सुबह भारत-पाक सरहद पर ड्रोन नजर आया. दरअसल बीओपी रोसा की सीमा पर तैनात बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर में बीएसएफ की 89 बटालियन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में अंदर आने वाले पाकिस्तानी ड्रोन पर ईएलयू बम दागे. इस दौरान बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी मौके पर जाँच-पड़ताल लेने पहुंचे. साथ ही उस समय बटालियन कमांडर प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।

ड्रोन से ईएलयू बम दागे

इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि बीएसएफ के 89 मुख्यालय शिकार बटालियन बीओपी रोसा में तैनात जवानों ने सोमवार लगभग 5 बजे पाकिस्तानी ड्रोन से 9 फायरिंग की एवं 2 ईएलयू बम भी दागे गए।

तलाशी अभियान जारी

आगे उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस, बीएसएफ और पंजाब पुलिस संबंधित क्षेत्र बीएसएफ द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर डीआइजी प्रभाकर जोशी ने सीमावर्ती गांव रोसा एवं चंदू वडाला आदि के किसानों से बातचीत की और देश की सुरक्षा को देखते हुए बीएसएफ का सहयोग करने का आग्रह किया. डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बीएसएफ जवानों के साथ उस इलाके का निरीक्षण भी किया।

पिछले साल दिखे इतने ड्रोन

पिछले साल बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने 30 नवंबर को कहा था कि पंजाब और जम्मू सीमा पर इस साल अब तक कम से कम 67 ड्रोन देखे गए हैं. उन्होंने बताया था कि हमारे देश में आने वाले ड्रोन की संख्या अभी कम है और यह सभी चीन निर्मित ड्रोन हैं. ये काफी एडवांस एवं कम वजन उठाने में सक्षम हैं और 95% मामलों में ये मादक पदार्थ लेकर आते हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement