Inkhabar logo
Google News
ड्राइवर की दिलेरी: बैंक गियर में गाड़ी भगाकर बचाई बच्चों की जान, सुनिए वैन पर फायरिंग की पूरी कहानी

ड्राइवर की दिलेरी: बैंक गियर में गाड़ी भगाकर बचाई बच्चों की जान, सुनिए वैन पर फायरिंग की पूरी कहानी

लखनऊ: उतर प्रदेश के अमरोहा में एक ड्राइवर की बहादुरी ने बच्चों की जान बचा ली। दिनदहाड़े स्कूल वैन पर बदमाशों ने फायरिंग की तो हड़कंप मच गया। तीन बाइक सवारों ने चलती स्कूल वैन पर फायरिंग की। ड्राइवर ने होशियारी से बैक गियर में गाड़ी भगाकर बच्चों को बचाया। गनीमत है कि किसी बच्चे को कोई चोट नहीं पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

ड्राइवर की दिलेरी ने बचाई बच्चों की जान

वैन चालक मोंटी ने बताया कि मैं गाड़ी चला रहा था तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने मुझे देखकर हाथ हिलाया, जैसे ही मैंने गाड़ी धीमी की तो दो और लोग आ गए। एक के हाथ में बंदूक थी और दूसरे के हाथ में ईंट-पत्थर थे। इस पर मैंने गाड़ी को रिवर्स गियर में चलाने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसी बीच एक व्यक्ति ने दो राउंड फायरिंग की। चालक के मुताबिक उसने करीब 500 मीटर तक गाड़ी को रिवर्स गियर में चलाया, इस दौरान बच्चे चीख रहे थे। वहीं, हमलावर उसका पीछा कर रहे थे। कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने कार आगे बढ़ा दी और सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर ही कार रोकी, लेकिन हमलावरों ने उनका एक किलोमीटर तक पीछा किया।

टक्कर का बदला लेने आए बदमाश

बताया जा रहा है कि इस वारदात को पहले से घात लगाए बैठे तीन बाइक सवारों ने अंजाम दिया। पहले उन्होंने स्कूल वैन को रोकने की कोशिश की, न रुकने पर पथराव किया और अंत में ड्राइवर को निशाना बनाकर स्कूल वैन पर फायरिंग कर दी। गोली वैन के गेट पर लगी। मामले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि चार दिन पहले एक स्कूटी की टक्कर स्कूल वैन से हो गई थी, जिसको लेकर वैन चालक और स्कूटी सवार के बीच विवाद हो गया। बताया गया कि उसी व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।

आपको बता दें कि जिस स्कूल वैन पर फायरिंग की गई वह भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह की है। उनका अपना स्कूल है। वीरेंद्र अमरोहा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने इस घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Also Read- अरविंद केजरीवाल पर हमला! AAP का बीजेपी पर बड़ा आरोप

ज्ञानवापी मामले में हिंदुओं को बड़ा झटका, वजूखाना समेत इन हिस्सों का नहीं होगा सर्वे!

Tags

Amroha School VanAmroha Van DriverFiring on School Vanhindi newsinkhabar
विज्ञापन