Varanasi : जापानी तकनीकी पर होगा पेयजल का प्रबंधन

लखनऊ : अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में पानी के लिए तीसरा विश्व युद्ध होगा. पूरे विश्व के लोग पानी को बचाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जलकल विभाग के अधिकारी जापान के दौरे पर गए थे. जल कल विभाग के […]

Advertisement
Varanasi :  जापानी तकनीकी पर होगा पेयजल का प्रबंधन

Vivek Kumar Roy

  • May 4, 2023 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में पानी के लिए तीसरा विश्व युद्ध होगा. पूरे विश्व के लोग पानी को बचाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जलकल विभाग के अधिकारी जापान के दौरे पर गए थे. जल कल विभाग के अधिकारी ने करीब एक सप्ताह तक जापान के कई शहरों का दौरा किया. जलकल विभाग के अधिकारी रघुवेंद्र कुमार ने कहा कि जल को बचाने के लिए अब हमलोग जापानी तकनीक पर काम करेंगे.

वार्डों में किया जाएगा लागू

अधिकारियों ने कहा कि जापान के नलों में इलेक्ट्रॉनिक टोटियां लगी होती है उसी के तर्ज पर बनारस में टोटियां लगाई जाएगी. वाराणसी में लगभग 40 प्रतिशत जल रोज बर्बाद होता है वहीं अगर जापान की बात करे तो वहां 3 प्रतिशत. जापान के किसी शहर में प्लास्टिक के पाइप का प्रयोग नहीं किया जाता है वहां पर स्टेलेस स्टील और आयरन की पाइप का उपयोग किया जाता है. जापान दौरे से जो टीम लौट के आई है उसके साथ प्लालिंग की जाएगी की कैसे यहां पर इसको लागू किया जाए.

पानी के साथ सीवर प्रबधंन को भी ठीक किया जाएगा. भारत में सीवर सफाई के लिए उचित प्रबधंन नहीं है. आए दिन सीवर सफाई के दौरान मजदूरों की मौत हो जाती है. इसके लिए भी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाई जाएगी.

धरती पर 3 प्रतिशत पानी पीने योग्य

आने वाले दिनों में पानी की किल्लत होने वाली है इसलिए लोगों को पानी बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए. धरती पर सिर्फ 3 प्रतिशत ही पानी पीने योग्य है. 97 प्रतिशत पानी खारा है वैज्ञानिक लगातार लगे हुए है इसको पीने योग्य बनाने के लिए. भारत में वैज्ञानिक लगातर प्रयास कर रहे है कि बारिश के पानी का कैसे उपयोग किया जाए ताकि बाद में इसका प्रयोग किया जा सके.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Advertisement