नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में अपना खुद का घर होना हर किसी का सपना होता है, परंतु प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों के कारण ये सपना सभी के लिए साकार नहीं हो पाता है. अगर आप भी दिल्ली में अपना घर लेने की सोच रहे है. तो यह सुनहरा मौका है. बता दें दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई हाउसिंग स्कीम की शुरूआत की है. इस स्कीम के अंतगर्त दिल्ली के कुछ चुनिंदा इलाकों में मात्र 12 लाख रुपये में घर खरीदने का मौका मिल रहा है. अब आपका अपना घर खरीदने का सपना साकार हो सकता है.
DDA के इस नई हाउसिंग स्कीम के अंतगर्त लोकनायक पुरम, रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी सरसपुर और नरेला जैसे प्राइम लोकेशन्स पर कुल 34,000 फ्लैट्स की पेशकश की जा रही है. जिसमें मुख्यत दो कैटेगरी – EWS यानि आर्थिक रूप से कमजोर और LIG यानि लो इनकम ग्रुप फ्लैट्स शामिल हैं. इन फ्लैट्स की कीमतें 11.54 लाख रुपये से शुरू होती हैं. इस स्कीम में बड़े फ्लैट्स मिडिल क्लास और हाई क्लास की शुरुआती कीमतें क्रमशः 29 लाख और उससे ज्यादा हैं, और इस श्रेणी में कुल 5,400 फ्लैट्स हैं.
आपको बता दें कि इस स्कीम की बुकिंग प्रक्रिया 11 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है और यह 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी. डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में फ्लैट बुक करने के लिए पहले आओ पहले पाओ का नियम लागू है. जिसके तहत किसी भी इच्छुक खरीदार को अपनी सुविधा के अनुसार फ्लैट बुक करने का मौका मिलता है. फ्लैट्स की बुकिंग के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग बुकिंग अमाउंट तय की गई है. EWS यानि आर्थिक रूप से कमजोर के लिए बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये है. LIG यानि लो इनकम ग्रुप के बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपये है. MIG यानि मिडिल क्लास के लिए बुकिंग अमाउंट 4 लाख रुपये है. हाई क्लास के लिए बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपये है.
ये भी पढ़े:आरोपी होने पर नहीं गिरा सकते घर.., सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने संभल मामले में योगी सरकार पर सवाल…
पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की…
भीड़ को आगे बढ़ता देखकर पुलिस को आशंका हुआ कि उपद्रवी हिंदू एरिया में भी…
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि पिछले कुछ…
कुछ युवक ठेके पर शराब पीने आए थे। इसी दौरान उनमें से एक को हार्ट…
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…