डीडीए आवास योजना 2017 के 12,617 फ्लैटों के लिए आज निकलेगा ड्रा, ऑनलाइन देखें सीधा प्रसारण

सुबह 11 बजे डीडीए आवास योजना का ड्रा निकाला जाएगा. डीडीए के 12,617 फ्लैटों के लिये निकाले जा रहे इस ड्रा के लिए 46000 से अधिक आवेदन दिए गए हैं.

Advertisement
डीडीए आवास योजना 2017 के 12,617 फ्लैटों के लिए आज निकलेगा ड्रा, ऑनलाइन देखें सीधा प्रसारण

Aanchal Pandey

  • November 30, 2017 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई आवास योजना के लिए आज ड्रा निकाला जाएगा. डीडीए आवास योजना 2017 ड्रा आज सुबह 11 बजे विकास सदन के ऑक्शन हॉल में निकाला जाएगा. कुल 12 हजार 617 फ्लैटों के लिये निकाले जा रहे इस डीडीए आवास योजना 2017 ड्रा के लिए डीडीए को 46000 से अधिक आवेदन दिए गए हैं. बता दें कि इन फ्लैटों को 4 अलग अलग आय वर्ग की श्रेणियों में बांट दिया गया है. ये फ्लैट नरेला, वसंत, रोहिणी, जसोला, पीतमपुरा, द्वारका कुंज, सिरसपुर और पश्चिम विहार जैसी जगहों पर बने हुए हैं.

डीडीए के इन 12,617 फ्लैटों में एचआईजी के 85, एमआईजी के 403, जनता के 372 और एलआईजी के 11,757 फ्लैट्स है. बता दें कि इस ड्रा के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज एस.एन.अग्रवाल, आईआईटी के कम्प्यूटर साइंस के प्रोफेसर कोलिन पॉल और एनआईसी के डिप्टी डायरेक्टर जरनल विष्णु चंद्रा मौजूद रहेंगे. डीडीए कार्यालय विकास सदन में पहुंचकर इच्छुक लोग इस ड्रा को देख सकते है या फिर ऑनलाइन भी घर बैठकर http://webcast.gov.in/dda साइट पर ड्रा को देखा जा सकता है.

डीडीए आवास योजना 2017 ड्रा निकलने के बाद एक महीने में पजेशन मिल जाएगा. ड्रा में जिनका भी नाम आएगा उन्हें डिमांड नोटिस जारी होगा, इसके तहत रकम 3 किस्तों में देनी होगी. डीडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस स्कीम के लिए कुल मिलाकर 90 हजार फॉर्म बांटे गए थे  जबकि मात्र 46,182 लोगों ने ही इसके लिए आवेदन किया है. अजीब बात यह है कि आवेदन के लिए जितने फार्म दिए गए थे उसकी तुलना में आवेदकों की संख्या लगभग आधी रह गई.

हाउसिंग स्कीम 2017 : एक महीने में आए सिर्फ 5000 रजिस्ट्रेशन, DDA ने बताई ये खास वजह

DDA की जमीन पर बने स्कूल अपनी मर्जी से फीस बढ़ाते हैं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना

 

Tags

Advertisement