लखनऊ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे इसको लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर अब चर्चा तेज हो गई है। सपा सांसद बर्क ने कहा कि जिस दिन राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होगा उस दिन मैं अल्लाह से बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) वापस मिलने की दुआ करुंगा, उन्होंने आगे कहा कि हमारी मस्जिद को ताकत के बल पर गिरा दिया गया।
शफीकुर्रहमान बर्क उत्तर प्रदेश की संभल सीट से सांसद हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस अवसर पर अयोध्या में भव्य समारोह होने वाला है। सपा सांसद से जब राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वह इस समारोह में बिल्कुल नहीं जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन मंदिर का उद्घाटन होगा उस दिन वो अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआं करेंगे।
सपा सांसद बर्क ने कहा कि दुनिया के अंदर सभी धर्मों के लोग मौजूद हैं लेकिन, कभी ऐसा काम नहीं हुआ कि इस तरह से मस्जिद को तोड़ कर या समाप्त करके उसके बाद उसकी जगह मस्जिद ही नहीं रखी जाए बल्कि उस पर मंदिर बनवा दिया जाए, यह कौन सी इंसानियत है, बल्कि इंसानियत की रवायत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि धर्म के भी खिलाफ है और संविधान के भी खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि ताकत के बल पर मस्जिद को खत्म किया गया है।
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…