राजस्थानः अचरोली में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी, इलाके में तनाव

देश में महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ने में एक घटना और जुड़ गई है. अब राजस्थान के अचरोल में शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया. घटना का पता लगने के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है, एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
राजस्थानः अचरोली में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी, इलाके में तनाव

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुरः त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ने के बाद से शुरू हुआ महापुरुषों की प्रतिमाएं तोड़ने के सिलसिले ने सोमवार को हुए दलित आंदोलन के बाद एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. राजस्थान के अचरोल में बीती रात उपद्रवियों ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. सुबह जब लोगों ने अंबेडकर की क्षतिग्रस्त मूर्ति देखी तो हंगामा मच गया.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच के हालात काबू में किए. एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी यूपी में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया था. उपद्रवियों ने इलाहाबाद के झूंसी स्थित त्रिवेणीपुरम इलाके में लगी अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी थी.

तो इससे पहले इलाहाबाद के ही सिद्धार्थनगर जिले में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया था. शरारती तत्वों ने मूर्ति का एक हाथ तोड़ दिया था. वहीं बुधवार को राजस्थान के नथवाड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ दिया गया था.

यह भी पढ़ें- राजस्थानः राजसमंद में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति, पुलिस ने दर्ज किया मामला

इलाहाबाद में उपद्रवियों ने तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव

 

Tags

Advertisement