Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • न हों परेशान, महाकुंभ में शुरू हो गया स्नान, अखाड़े के साधु थोड़ी देर में लगाएंगे डुबकी

न हों परेशान, महाकुंभ में शुरू हो गया स्नान, अखाड़े के साधु थोड़ी देर में लगाएंगे डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिस वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी. जानकारी के मुताबिक, संत 11 बजे के बाद संगम में डुबकी लगाएंगे.

Advertisement
  • January 29, 2025 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिस वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी. जानकारी के मुताबिक, संत 11 बजे के बाद संगम में डुबकी लगाएंगे. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने यह जानकारी दी है. रविंद्र पुरी ने कहा कि वे भीड़ कम होने का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद स्नान करेंगे. पहले सभी अखाड़ों ने स्नान रद्द करने का फैसला किया था, लेकिन प्रशासन से बातचीत के बाद इसमें बदलाव किया गया.

अफवाहों पर ध्यान न देने अपील की

एक तरफ जहां साधु-संतों ने आम लोगों की तरह स्नान करने का फैसला किया है, वहीं श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है. इतना ही नहीं सुरक्षा कारणों से किला घाट, संगम नोज के इलाके को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. एरियाल घाट को भी खाली करा लिया गया है. मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से गंगा के अन्य घाटों पर स्नान करने की अपील की है.

CM योगी ने भी की अपील

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, ‘मां गंगा के जिस घाट के नजदीक हों, वहीं स्नान करें, संगम नोज की तरफ जाने की कोशिश न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर लोग शांतिपूर्वक स्नान कर रहे हैं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Also read…

महाकुंभ में बैरिकेडिंग टूटी और हो गया हादसा, महिलाएं और बुजुर्ग नहीं बचा पाये अपनी जान


Advertisement