• होम
  • राज्य
  • ‘मुझे मेरा काम मत सिखाओ’ 2500 रुपये वाली योजना पर AAP ने पूछा सवाल तो नई CM रेखा गुप्ता ने लताड़ दिया

‘मुझे मेरा काम मत सिखाओ’ 2500 रुपये वाली योजना पर AAP ने पूछा सवाल तो नई CM रेखा गुप्ता ने लताड़ दिया

नई सरकार के गठन के बाद गुरुवार शाम को पहली कैबिनेट बैठक भी हुई। बैठक में अहम फैसले लिए गए, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा नहीं करने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार किया।

Rekha Gupta Reply to Aatishi
inkhbar News
  • February 21, 2025 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के 12 दिन बाद गुरुवार को भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ शपथ ली। इसके साथ ही भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौट आई। नई सरकार के गठन के बाद गुरुवार शाम को पहली कैबिनेट बैठक भी हुई। बैठक में अहम फैसले लिए गए, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा नहीं करने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार किया। पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि यह दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात है।

आयुष्मान भारत को मिली मंजूरी

नई सरकार के गठन के बाद गुरुवार को पहली कैबिनेट बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से कहा कि दिल्ली की जनता के हित में कई अहम फैसले लिए गए। सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, पीएम मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी। हमारी सरकार दिल्ली की जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेगी। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही आयुष्मान योजना को लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा, “हमने कल कैबिनेट में आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी है। बहुत जल्द लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। आज मैंने पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड के अधिकारियों को काम की समीक्षा के लिए बुलाया है।”

‘हमें अपना काम करने दें’

मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। साथ ही कहा कि वे पहली कैबिनेट में इसे लागू करने की घोषणा करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “उनसे कहिए कि जब वे सरकार में थे, तो उन्होंने अपने हिसाब से काम किया। अब सरकार हमारी है। हमें अपने एजेंडे पर काम करने दें। उनसे कहिए, इसमें हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है।”

Also Read- CM बनते ही रेखा गुप्ता हो गईं वायरल, JNU को खत्म करो… विरोध करने वाले देशद्रोही, देखें Video

रेखा गुप्ता CM बनते ही PM मोदी को लेकर कर बैठीं यह भूल, अध्यक्ष जेपी…