Hathras Satsang Accident: यूपी के हाथरस हादसे के पीड़ितों से आज रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की। राहुल गांधी अलीगढ़ पहुंचे हुए हैं और उन्होंने पिलखना गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़ितों से मुलाकात करके राहुल ने कहा कि बिल्कुल टेंशन मत लो, हम हैं। अब आप लोग मेरे परिवार के सदस्य […]
Hathras Satsang Accident: यूपी के हाथरस हादसे के पीड़ितों से आज रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की। राहुल गांधी अलीगढ़ पहुंचे हुए हैं और उन्होंने पिलखना गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़ितों से मुलाकात करके राहुल ने कहा कि बिल्कुल टेंशन मत लो, हम हैं। अब आप लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। इस दौरान परिवार ने कहा कि सत्संग में किसी तरह का इंतजाम नहीं था। इस कारण वहां पर भगदड़ मच गई और इतने लोगों की जान चली गई। बता दें कि अलीगढ़ में राहुल ने तीन परिवार से मुलाकात की।
#WATCH उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलीगढ़ में हाथरस भगदड़ दुर्घटना के पीड़ित के घर से रवाना हुए। pic.twitter.com/x0FoaQZDRo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
बता दें कि राहुल सुबह 5:45 में ही हाथरस के लिए रवाना हो गए। नेता विपक्ष बनने के बाद यह राहुल गांधी का पहला यूपी दौरा है। इससे पहले वो चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली गए थे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 जुलाई को हाथरस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की थी और फिर घटनास्थल पर भी पहुंचे थे।
गौरतलब है कि मंगलवार को हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में बड़ा हादसा हो गया। सत्संगस्थल पर भगदड़ मचने से 121 लोगों की जान चली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ये लोग बाबा के चरणों की धूल लेना चाहते थे, इसी क्रम में धक्का मुक्की हुई और लोग एक दूसरे पर गिरकर रौंदते चले गए।
यूपी सरकार में चल रही उठापटक! सीएम-डिप्टी सीएम के बीच नहीं बन रही?