Rahul Gandhi In Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने बख्तियार में जनसभा की। इस दौरान उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव भी नजर आए। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार में नफरत फैलाने आते […]
Rahul Gandhi In Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने बख्तियार में जनसभा की। इस दौरान उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव भी नजर आए। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार में नफरत फैलाने आते हैं।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम को 40 में से 39 सांसद बिहार ने दिया लेकिन पीएम ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया। उन्होंने बिहार को धोखा देने का काम किया। पीएम 13-14 बार बिहार आ चुके हैं। कई रैलियां कर चुके हैं लेकिन मुद्दे की बात नहीं करते हैं। पीएम गरीबी का ‘ग’ नहीं बोलते बेरोजगारी का ‘ब’ नहीं बोलते और महंगाई को ‘म’ नहीं बोलते। प्रधानमंत्री मोदी केवल नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते हैं। पीएम मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा जैसी बातों का वो जिक्र करते हैं। ये उनके लिए मुद्दा है लेकिन हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं।
#WATCH बख्तियारपुर, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते। क्या बात करते हैं? मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके… pic.twitter.com/VgqBS9jOys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
राहुल गांधी ने आगे मंच से कहा कि मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए। देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने एक भी युवा को नौकरी नहीं दी है।
बता दें कि राहुल गांधी आज पाटलिपुत्र के कृषि फर्म पालीगंज और आरा के जगदीशपुर में भी जनसभा करेंगे। पाटलिपुत्र सीट से राजद की तरफ से मीसा भारती मैदान में हैं जबकि पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत और आरा में माले उम्मीदवार सुदामा सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
Monsoon In India: अगले पांच दिनों में आने वाला है मॉनसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत