मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वेलेंटाइन डे मनाने को लेकर मुस्लिमों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये सब यूरोपियन कल्चर की देन है। पार्कों में बैठकर आप अश्लीलता फैला रहे हैं यह शरीयत के खिलाफ है।
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वेलेंटाइन डे मनाने को लेकर मुस्लिमों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये सब यूरोपियन कल्चर की देन है। पार्कों में बैठकर आप अश्लीलता फैला रहे हैं यह शरीयत के खिलाफ है। इस्लाम इस तरह की इजाजत नहीं देता है। नामेहरम के साथ बैठकर होटलों में इस्लाम को बदनाम मत कीजिये।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि अनजान- गैर रिश्तेदार के साथ जाकर समाज को खराब करने वाली हरकते करते हैं। शरीयत जिसकी इजाजत नहीं देता है, वो काम तो मत करो। हमारा हिंदुस्तानी तहज़ीब भी नजरों से गिरने की इजाजत नहीं देती है। यूरोपियन कल्चर को हिंदुस्तान में फैलाया जा रहा है। मां-बाप को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि बच्चे कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं।
मौलाना ने कि वेलेंटाइन डे अपने परिवार के साथ मनाइये। अपने परिवार से मां-बाप, भाई-बहन से मोहब्बत करे। जिस मां ने जन्म दिया, पिता ने चलना सिखाया। बहन ने हाथों पर राखी बाँधी, जिस भाई के साथ खेला-कूदा उनसे प्यार करे। जिस पति के साथ जिंदगी भर रहना है, उनसे मोहब्बत करें।
राम की धुन में नाच उठा फ़्रांस! यूरोप में सनातनियों का स्वैग देखकर मैक्रों-मोदी रह गए हैरान