Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे मची भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान जाने की आशंका है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी मौत या घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। भगदड़ के बाद सीएम योगी ने इमरजेंसी बैठक की और मीडिया के सामने आये। उन्होंने कहा कि हालात अब नियंत्रण में हैं। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा।

बढ़ता जा रहा दबाव

सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हालात नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है। श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस तैनात है। मेरी लोगों से अपील है कि वो लोग किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें। यह आयोजन सभी का है। संयम से काम लें। सीएम योगी ने आगे कहा कि अब तक 3.5 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इस वक़्त प्रयागराज में 8-10 करोड़ लोग मौजूद हैं। कुछ लोगों के घायल होने की खबर आई है। जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका उपचार चल रहा है।

क्या बोलीं मायावती

इधर बसपा प्रमुख मायावती ने महाकुंभ हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि प्रयागराज की संगम स्थली पर महाकुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई हैं व घायल हुये हैं, यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय है। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे पार्टी की यही कामना है।

 

महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में PM मोदी, योगी को 3 बार घुमाया फ़ोन, प्रयागराज में उतार दिया हेलिकॉप्टर

महाकुंभ भगदड़ के बाद CM योगी ने बुलाई आला अफसरों की बैठक, खबरदार…

महाकुंभ प्रशासन हुआ सुपर एक्टिव, बोला नहाइये और जाइए, नहीं तो…