रांची। झारखंड के हजारीबाग में बुधवार महाशिवरात्रि के अवसर पर दो समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने 3 बाइक, एक दुकान और एक कार में आग लगा दी। प्रशासन को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस मामले में झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी का बयान सामने आया है। उन्होंने इसके लिए हिंदुओं को ही जिम्मेदार ठहराया है।

किसी को नहीं छोड़ेंगे

इरफान अंसारी ने कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा के लोग हमारे युवाओं को बर्बाद करने में लगे हैं। उनका बयान विवाद को और बढ़ाने वाला है। उन्होंने इसके लिए RSS और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मुसलमानों को कमजोर नहीं समझना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मैंने SP से कहा है कि हजारीबाग के आस-पास के इलाकों से अच्छे से निपटें। वहां असामाजिक तत्व हैं। कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग हमारे युवाओं को बर्बाद कर रहे। हम उन लोगों को नहीं छोड़ेंगे जिन्होंने कानून अपने हाथ में लिया है।

जबरन स्पीकर लगाओगे

इरफान अंसारी ने आगे कहा कि आप जबरन किसी के गांव में घुसकर कहेंगे कि स्पीकर लगाएंगे तो क्या लगाने देंगे। कल को आप कहोगे कि मस्जिद के ऊपर माइक लगाएंगे। वहां के सांसद विधायक क्या कर रहे हैं?मुसलमान गरीब हो सकते हैं लेकिन कमजोर नहीं। इन्हें लगता है कि कोई बोलने वाला नहीं है। मुसलमानों को कमजोर समझ लिया है।

 

ये पल फिर कभी नहीं आएगा! महाकुंभ का आखिरी Video देखकर रो पड़े लोग, अंतिम प्रणाम करके योगी भी हुए भावुक

भीख में दिए पैसे पर जिंदा है भीखमंगा! भारत ने UN में पाकिस्तान की चमड़ी उधेड़ दी, मुंह छुपाये घूम रहे शाहबाज