पीएम मोदी
Loksabha Election 2024: तीसरे चरण का मतदान 5 दिनों में होने वाला है। 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोटिंग होगी। कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारा है। राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने डरकर भागने का हल्ला मचाना शुरू कर दिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रायबरेली सीट से राहुल के चुनाव लड़ने पर तंज कसा है।
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने तो पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए अब दूसरी सीट ढूंढ रहे हैं। अब ये अमेठी से भागकर रायबरेली गए हैं। ये घूम घूम कर कहते हैं कि डरो मत। मैं भी इन्हें कहूंगा कि डरो मत…भागो मत।
बता दें कि भाजपा ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं। रायबरेली और अमेठी सीट पर नामांकन की आज आखिरी तारीख है ऐसे में राहुल आज ही नामांकन दाखिल करेंगे।
राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक राहुल गांधी के लिए अमेठी जीतना मुश्किल हो सकता था, ऐसे में कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को वहां से उतारा है। दरअसल स्मृति ईरानी 2 महीने पहले ही अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही हैं जबकि राहुल अब तक एक बार भी वहां नहीं गए हैं। रायबरेली की बात करें तो वहां से चुनाव जीतना कांग्रेस के लिए आसान है। 20 बार हो चुके चुनाव में कांग्रेस यहां से 17 बार जीत चुकी है।
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद में एक…
टीम इंडिया गुरुवार को ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंची. एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई पत्रकार…
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजु ने कहा राहुल ने प्रताप सारंगी जोर से धक्का दिया, जिससे…
अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर पूरा गेम ही बदल दिया है. उन्होंने पूरे घर…
यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…