Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूनिफॉर्म पहनकर बच्ची के साथ स्कूल चला कुत्ता, वीडियो देख लोगों को नहीं हो रहा यकीन

यूनिफॉर्म पहनकर बच्ची के साथ स्कूल चला कुत्ता, वीडियो देख लोगों को नहीं हो रहा यकीन

नई दिल्ली: जब घर में छोटे बच्चे होते हैं तो उनको स्कूल भेजते समय अभिभावक काफी उत्साहित होते हैं. छोटे बच्चों की यूनिफॉर्म भी बहुत प्यारी होती है और स्कूल जाते वक्त बच्चे बहुत ही क्यूट लगते हैं, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि बच्चे के साथ घर के कुत्ते भी स्कूल जाने के […]

Advertisement
pet dog
  • April 23, 2024 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: जब घर में छोटे बच्चे होते हैं तो उनको स्कूल भेजते समय अभिभावक काफी उत्साहित होते हैं. छोटे बच्चों की यूनिफॉर्म भी बहुत प्यारी होती है और स्कूल जाते वक्त बच्चे बहुत ही क्यूट लगते हैं, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि बच्चे के साथ घर के कुत्ते भी स्कूल जाने के लिए एक्साइटेड रहते होंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पालतू कुत्ता स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर बच्ची के साथ स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा है.

स्कूल यूनिफॉर्म में डॉगी

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को myforeverdoggo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुबह के समय घर की बच्ची स्कूल जाने वाली है और उसने अपने साथ कुत्ते को भी स्कूल यूनिफॉर्म पहना दी है. बच्ची के साथ स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर कुत्ता फोटो भी खिंचवा रहा है. बताया जा रहा है कि इस परिवार की बेटी ने इस कुत्ते को गोद लिया था और उसके बाद इन दोनों के बीच का संबंध काफी अच्छा हो गया है.

स्कूल यूनिफॉर्म में देख डॉग के दीवाने हुए यूजर्स

बच्ची के साथ दिख रहे कुत्ते ने स्कूल यूनिफॉर्म में बैग भी टांग रखा है. साथ ही पानी की बोतल भी है. वहीं कुत्ते ने बिंदी भी लगाई है. बच्ची के साथ ये क्यूट डॉग इतने क्यूट एक्सप्रेशन दे रहा है कि लोग इसके दीवाने हो रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि क्या मुझे भी स्कूल जाना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा है कि इसके क्यूट एक्सप्रेशन देख दिल गदगद हो गया.

यह भी पढ़ें-

CJI चंद्रचूड़ ने पहला केस लड़ने के लिए कितनी ली थी फीस? खुद किया खुलासा

Kashmir Target Killings: राजौरी में मस्जिद से बाहर निकलते ही शख्स की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग

Advertisement