Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जयपुर: डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

जयपुर: डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में डॉक्टरों के विरोध के बाद विधानसभा में अशोक गहलोत सरकार ने ‘राइट टू हेल्थ ‘ बिल पास कर दिया है. जयपुर में प्राइवेट डॉक्टर पिछले 2 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के हटाने के लिए पानी की बौछार यानी […]

Advertisement
  • March 21, 2023 11:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में डॉक्टरों के विरोध के बाद विधानसभा में अशोक गहलोत सरकार ने ‘राइट टू हेल्थ ‘ बिल पास कर दिया है. जयपुर में प्राइवेट डॉक्टर पिछले 2 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के हटाने के लिए पानी की बौछार यानी वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. कुछ दिन पहले भी प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस घटना के बाद डॉक्टरों ने अपना कामकाज ठप कर दिया है.

सरकार से नाराज डॉक्टर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन कर रहे प्राइवेट डॉक्टरों का कहना है कि सरकार उनकी शर्तों और सुझावों को बिल में शामिल नहीं किया है. जिसके कारण ये पूरा बिल ही स्वास्थ्य प्रणाली का विरोधी नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती रात डॉक्टर्स ने बिल के खिलाफ रात में धरना-प्रदर्शन किया था. अब प्राइवेट डॉक्टरों के समर्थन में सरकारी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स भी शामिल हो गए है.

डॉक्टरों का कहना है कि विधानसभा में राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 बिल पारित हो गया है. इस बिल को लेकर प्राइवेट डॉक्टरों का कहना है कि इस बिल से प्राइवेट डॉक्टरों पर नौकरशाही का प्रभाव अधिक होगा. इस बिल से प्रदेश के लोगों को क्लीनिक में फ्री में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का अधिकार देने का नियम होगा.

डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात

बीते दिन सोमवार को जयपुर में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिला था. डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री से बिल वापस लेने की मांग की थी. वहीं प्रदर्शनकारी डॉक्टर सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनको कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर डॉक्टरों ने विधानसभा की ओर बढ़ना शुरू किया लेकिन पुलिस ने उनको बलपूर्वक स्टेच्यू सर्किल पर रोक दिया.

डॉक्टरों के हड़ताल से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी जयपुर के कई प्राइवेट अस्पतालों में आम जनता को इलाज नहीं मिल पा रहा है.

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement