नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में डॉक्टरों की ऐसी लापरवाही है कि पूरा मेडिकल पेशा शर्मसार हो गया है। दरअसल यहां के एक अस्पताल में अपनी बाईं आंख का इलाज कराने आए 7 साल के मासूम को बेहोश कर उसकी दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया गया। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन के नाम पर बच्चे के परिजनों से 45 हजार रुपये भी वसूले हैं।
ऑपरेशन के बाद जब बच्चा डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचा तो परिजनों को इसकी भनक लगी। इसके बाद इस संबंध में सीएमओ को शिकायत दी गई है। परिजनों ने बताया कि बच्चे की बाईं आंख में दिक्कत थी। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। इसके लिए पहले अस्पताल में 45 हजार रुपये जमा कराए गए। इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती कर ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया।
ऑपरेशन के बाद जब डॉक्टरों ने बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया तो परिजन उसे घर ले गए। यह मामला आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल का है। परिजनों ने घर पर देखा तो पता चला कि बाईं की जगह दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया गया है। इसके बाद परिजन सबसे पहले अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल का है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें :-
पाकिस्तान के एक गांव में खुद का है संविधान, कानून इतने कड़े छूट जाते है अच्छे-अच्छों के पसीने
इस चीज का पानी पीने से मिलेंगे बेशुमार फायदे, नहीं होगी कैल्शियम और विटामिन की कमी
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…