मुंबईः सिर के बराबर ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई मरीज की जान

मुंबई में नायर अस्पताल के डॉक्टरों ने करिश्मा कर दिखाया. डॉक्टरों ने एक युवक के सिर में 1 किलो 873 ग्राम के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी. यह ऑपरेशन 7 घंटे तक चला. ऑपरेशन के बाद युवक पूरी तरह से स्वस्थ है. मरीज के परिजन इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. वह डॉक्टरों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों ने ब्रेन ट्यूमर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की.

Advertisement
मुंबईः सिर के बराबर ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई मरीज की जान

Aanchal Pandey

  • February 24, 2018 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः डॉक्टरों को धरती के भगवान की संज्ञा दी जाती है. ऐसे कई वाक्ये हैं जब डॉक्टरों ने इस बात को साबित भी किया है. मुंबई में नायर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बार फिर करिश्मा कर दिखाया. यहां एक युवक के सिर में 1 किलो 873 ग्राम का ट्यूमर हो गया था. डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के सिर से ट्यूमर को अलग करके उसे नई जिंदगी दी. ऑपरेशन के बाद युवक पूरी तरह से स्वस्थ है. मरीज का परिवार इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टरों ने बताया कि यह अपनी तरह का एक अलग केस था. युवक के सिर में मौजूद ट्यूमर इतना बड़ा हो गया था कि वह उसके सिर के बराबर दिखने लगा था. 7 घंटे चले ऑपरेशन के बाद आखिरकार डॉक्टरों को सफलता हासिल हुई और मरीज के सिर से ट्यूमर को अलग कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि यह अब तक के इस तरह के सभी केसों में सबसे कामयाब सर्जरी है. डॉक्टरों ने बताया कि जब दिमाग में एक या एक से अधिक कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है तो ऐसी स्थिति को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है.

ब्रेन ट्यूमर का वक्त रहते इलाज न कराने पर यह जानलेवा हो सकता है. डॉक्टरों की मानें तो हमारे शरीर की सभी नसों का संबंध दिमाग से होता है और इसके ऑपरेशन में जरा सी चूक से मरीज की जान जा सकती है. डॉक्टर कहते हैं कि शुरूआती स्टेज में इसका पता लगाना बेहद मुश्किल होता है. सिरदर्द, सुस्त रहना, देखने और बोलने आदि में समस्या ब्रेन ट्यूमर के संभावित लक्षण हैं. ऐसा महसूस करने की दिशा में डॉक्टरों के पास जाकर चेकअप जरूर कराएं.

ओबामा से 2008 में हारे मैक्केन के ब्रेन कैंसर पर बोले बराक, कैंसर को नहीं पता किस योद्धा से पाला पड़ा है

https://youtu.be/pZsknWs7vbs

Tags

Advertisement