कोलकाता रेप मामले में डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल लेकिन सरकार को दे दिया बड़ा अल्टीमेटम

नई दिल्ली। कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ऐलान किया कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर वो नेशनल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं। यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ही बनेगा, इसमें डॉक्टर शामिल रहेंगे। अदालत के आश्वाशन के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और काम पर लौट आने की बात कही। हालांकि साथ में सरकार को अल्टीमेटम भी दिया है।

आगे की कार्रवाई देखेंगे

डॉक्टरों ने कहा है कि हम 45 दिन के लिए हड़ताल को होल्ड कर रहे हैं। अभी वापस ले रहे हैं और देखते हैं कि आगे क्या कार्रवाई होती है। सरकार की आगे की कार्रवाई के आधार पर आने वाले समय में फैसला लिया जायेगा। बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के बाद देशभर के डॉक्टर सड़क पर उतर आये। उन्होंने रेप-मर्डर मामले में हड़ताल कर दी। इस वजह से अस्पतालों का कामकाज ठप हो गया। हालांकि इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रही।

कोर्ट ने पूछे कई सवाल

CJI ने सीबीआई से इस मामले में पूछा कि प्रिंसिपल क्या कर रहे थे? FIR दर्ज ही की नहीं? माता-पिता को शव देर से सौंपा गया? मामले में पुलिस क्या कर रही है? हर सवाल का जवाब देने के लिए। CJI ने ममता सरकार से भी जवाब माँगा है। जिसमें पूछा गया है कि क्या प्रिंसिपल में हत्या को आत्महत्या बताया था? माता-पिता को देर से सूचना मिली थी? हत्या के तहत FIR दज हुई है या नहीं? प्रिंसिपल क्या कर रहे थे?

हम पर भरोसा करें…CJI ने कोलकाता रेप केस में डॉक्टरों को दिलाया यकीन, ममता से पूछा बड़ा सवाल

Tags

Doctors call off strikeKOLKATAKolkata Rape Caseultimatum to government
विज्ञापन