Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जबरदस्ती कपड़े उतरवाकर बच्ची से बलात्कार करने में अखिलेश के नवाब का DNA मैच, अब आगे क्या होगा?

जबरदस्ती कपड़े उतरवाकर बच्ची से बलात्कार करने में अखिलेश के नवाब का DNA मैच, अब आगे क्या होगा?

लखनऊ। कन्नौज रेप केस मामले में सपा नेता नवाब सिंह ने ही बच्ची के साथ बलात्कार किया था, इसकी पुष्टि हो गई है। DNA सैंपल आ चुका है, जो कि नवाब सिंह के साथ मैच कर गया है। बता दें कि अखिलेश और डिंपल के करीबी नवाब सिंह यादव ने अपने ही कॉलेज में नाबालिग […]

Advertisement
नवाब सिंह
  • September 2, 2024 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। कन्नौज रेप केस मामले में सपा नेता नवाब सिंह ने ही बच्ची के साथ बलात्कार किया था, इसकी पुष्टि हो गई है। DNA सैंपल आ चुका है, जो कि नवाब सिंह के साथ मैच कर गया है। बता दें कि अखिलेश और डिंपल के करीबी नवाब सिंह यादव ने अपने ही कॉलेज में नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की थी। 12 अगस्त को वह जेल गया था, 17 अगस्त को नवाब का DNA सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट आज आई है।

जबरदस्ती उतरवाए थे कपड़े

बता दें कि 11 अगस्त की देर रात 15 साल की नाबालिग लड़की अपनी बुआ के साथ नवाब सिंह के कॉलेज गई थी। लड़की की बुआ कॉलेज गई तब तक नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतारे और उसके साथ बलात्कार किया। लड़की ने पुलिस को फ़ोन लगा दिया। अब पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची के आधे शरीर पर कपड़ा नहीं था। वहीं सपा नेता भी आधे कपड़े में बेड पर लेटा हुआ था। पुलिस ने मौके पर ही नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

कौन है नवाब सिंह यादव

नवाब सिंह अखिलेश और डिंपल दोनों का करीबी है। वह कन्नौज स्थित पीएसएम पीजी कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुका है। अखिलेश के कन्नौज सांसद बनने के बाद नवाब सिंह ने समाजवादी पार्टी जॉइन की थी। वह समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष भी रह चुका है। इसके आलावा कन्नौज का ब्लॉक प्रमुख रहा है। अब जब रेप केस मामले में DNA मैच हो चुका है तो पुलिस इसी आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

 

बीजेपी को ठेंगा दिखाकर CM बनने की तैयारी में चिराग, ये नेता बिहार में खेलेगा बड़ा खेल!

Tags

akhilesh yadav dimple yadav Kannauj rape case Nawab Singh
Advertisement