September 20, 2024
  • होम
  • DMRC : बाहर अवैध तरीके से मेट्रो कार्ड बेच रहे थे दो कर्मचारी, रंगे हाथ पकड़े गए

DMRC : बाहर अवैध तरीके से मेट्रो कार्ड बेच रहे थे दो कर्मचारी, रंगे हाथ पकड़े गए

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : January 3, 2023, 9:10 pm IST

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के दो कर्मचारी अवैध रूप से मेट्रो का स्मार्ट कार्ड बेचा करते थे. लेकिन दोनों को स्मार्ट कार्ड बेचते हुए पकड़ लिया गया. विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही डीएमआरसी ने उनके खिलाफ पुलिस थाने में भी शिकायत दी है. यह दोनों कर्मचारी दिल्ली के क़ुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर तैनात थे. अब दोनों के खिलाफ मामला दर्ज़ हो चुका है.

अधिकारियों को मिली शिकायत

DMRC अधिकारियों ने खुद मंगलवार सुबह मेट्रो स्टेशन के बाहर इन दोनों कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा. दोनों क़ुतुब मीनार स्टेशन पर बतौर कस्टमर केयर (सीसी) आपरेटर काम करते थे. साथ ही दोनों मेट्रो स्टेशन के बाहर भी स्मार्ट कार्ड बेचा करते थे। हैरानी की बात ये है कि इन दो कर्मचारियों में से एक कर्मचारी डीएमआरसी का और दूसरा आउटसोर्स एजेंसी का है। बीते कुछ दिनों से उसके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद साथ काम करने वाले अधिकारी उनकी गतिविधियों पर नजर रखने लगे. इसी वजह से इस पूरे कारनामे का पर्दाफाश हो पाया.

मिले 23 स्मार्ट कार्ड

दोनों को स्टेशन पर 23 स्मार्ट कार्ड के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया. आउट सोर्स एजेंसी से जुड़े कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है. साथ ही डीएमआरसी के कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. कंपनी ये जानने का प्रयास कर रही है कि क्या इस काम में और कोई भी शामिल था.

बढ़ी निगरानी

इसी कड़ी में अब मेट्रो स्टेशन और उसके बाहर निगरानी बढ़ा दी गई है. डीएमआरसी प्रवक्ता ने मामले पर बताया कि दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड शुरुआत से ही आधिकारिक तौर पर स्टेशन टिकट व ग्राहक सेवा काउंटर से ही बेचे जाते हैं. यात्रियों को भी हमेशा निर्धारित स्थान से ही मेट्रो स्टेशन पर स्मार्ट कार्ड खरीदने की सलाह दी जाती है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन