Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अब दिल्ली वालों को एक साथ मिलेगा DTC-Metro का टिकट, डीएमआरसी ने लांच की Delhi one APP सेवा

अब दिल्ली वालों को एक साथ मिलेगा DTC-Metro का टिकट, डीएमआरसी ने लांच की Delhi one APP सेवा

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरिशन (डीएमआरसी) नए-नए प्रयोगों के लिए चर्चित है। इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए दिल्ली मेट्रो ने ‘One Delhi’ मोबाइल एप्लिकेशन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इस मोबाइल ऐप से यात्री बिना किसी रुकावट के और सुगमता से दिल्ली मेट्रो और दिल्ली की शहरी बस सेवाओं […]

Advertisement
अब दिल्ली वालों को एक साथ मिलेगा DTC-Metro का टिकट, डीएमआरसी ने लांच की Delhi one APP सेवा
  • January 6, 2024 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरिशन (डीएमआरसी) नए-नए प्रयोगों के लिए चर्चित है। इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए दिल्ली मेट्रो ने ‘One Delhi’ मोबाइल एप्लिकेशन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इस मोबाइल ऐप से यात्री बिना किसी रुकावट के और सुगमता से दिल्ली मेट्रो और दिल्ली की शहरी बस सेवाओं की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में ‘One Delhi’ ऐप के जरिए DTC बसों के लिए QR टिकट खरीदे जाते हैं, लेकिन अब दिल्ली सरकार के ‘One Delhi’ मोबाइल ऐप के माध्यम से लोग दिल्ली मेट्रो का टिकट भी खरीद सकेंगे।

यात्री खरीद सकेंगे मेट्रो टिकट

डीएमआरसी ने अपनी टिकटिंग सेवाओं को वन दिल्ली ऐप से जोड़ दिया है। जिस तरह से स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैन करके या ऐप के माध्यम से यात्री मोबाइल से ही मेट्रो में यात्रा का टिकट खरीद लेते हैं, उसी तरह से अब ‘One Delhi’ ऐप से भी ऑनलाइन पेमेंट करके मेट्रो का टिकट खरीदा जा सकेगा। ये टिकट भी क्यूआर कोड वाला होगा। अपने मोबाइल पर आए क्यूआर कोड को यात्री मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट पर लगे क्यूआर कोड स्कैनर पर स्कैन करके मेट्रो में सफर कर पाएंगे।

मल्टीमॉडल इंटिग्रेशन को​ बढ़ावा मिलेगा

डीएमआरसी के इस फैसले से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जो बस और मेट्रो, दोनों से यात्रा करते हैं। इसके साथ ही मल्टीमॉडल इंटिग्रेशन को भी बढ़ावा मिलेगा और लोग बेहतर तरीके से अपनी यात्रा प्लान कर सकेंगे। शुक्रवार को डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार तथा दिल्ली के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा ने मिलकर इस नई सेवा की शुरुआत की। बता दें कि इस मौके पर IIT दिल्ली के सेंटर फॉर मोबिलिटी के हेड प्रवेश बियानी सहितत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement