नई दिल्ली. DMRC New Guidelines: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार अभी से सख्ती बरतती हुई नज़र आ रही है. बीते दिनों दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया था, जिसके तहत राजधानी में कई पाबंदियां लगाई गई हैं. राजधानी में कोरोना की बढ़ती लहर को देखते हुए मेट्रो में 50 फीसदी यात्रियों के साथ ही यात्रा की मंजूरी दी गई है जिसके तहत अब मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही यात्रा कर पाएंगे.
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ( DMRC ) ने भी मेट्रो में यात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. डीएमआरसी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक़ मेट्रो में अब यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही, 50% यात्री ही बैठकर यात्रा कर पाएंगे. यानि पहले दिल्ली मेट्रो में जो 2400 यात्री यात्रा करते थे, अब सिर्फ 200 यात्री ही यात्रा कर पाएंगे. वही, पहले की तरह अब भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ( DMRC ) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक अब मेट्रो स्टेशन के सभी गेट नहीं खोले जाएंगे. डीएमआरसी के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक गेटों की संख्या सीमित कर दी गई है. अब मेट्रो के कुल 712 गेट में से 444 गेट ही खोले जाएंगे.
कोरोना एक ऐसी महामारी जिस पर लगभग काबू पाया समझा जा रहा था. ऐसे में ही विश्व के साथ-साथ देश भर में दस्तक दी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने जिसके चलते अब देश इस महामारी की दोगुनी मार झेल रहा है. देश के कई राज्य ऐसे हैं जहाँ इस नए वैरिएंट ने दहशत मचाना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र इसका सबसे अधिक कहर झेल रहे हैं. इन सब के बीच ज्यादा परेशान करने वाली ख़बर यह है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के रूटीन मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज़ की जा रही है. बात दिल्ली की करें तो इस अकेले प्रदेश में बीते दिन 900 से जयादा नए संक्रमित मरीज़ सामने आए थे जो वास्तव में चिंतित करने वाले हैं.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…