Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली मेट्रो में Reels बनाने वालों पर DMRC का एक्शन, 1647 लोगों को भरना पड़ा जुर्माना

दिल्ली मेट्रो में Reels बनाने वालों पर DMRC का एक्शन, 1647 लोगों को भरना पड़ा जुर्माना

दिल्ली मेट्रो में Reels बनाने वालों पर DMRC का एक्शन, 1647 लोगों को भरना पड़ा जुर्माना DMRC action against those making reels in Delhi Metro, 1647 people had to pay fine

Advertisement
दिल्ली मेट्रो में Reels बनाने वालों पर DMRC का एक्शन, 1647 लोगों को भरना पड़ा जुर्माना
  • July 27, 2024 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के अंदर अक्सर लोग रील्स, अश्लील हरकतें या नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं. कई बार ऐसी रील्स या फिर वाहियात हरकतों के चलते ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाती हैं. जो न सिर्फ DMRC के लिए शर्मिंदगी का कारण बनता है बल्कि मेट्रो यात्रियों के लिए भी असुविधाजनक है. इसे देखते हुए DMRC ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है और अब तक 1647 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन पर जुर्माना भी लगाया है.

रील बनाने के अलावा ये लोग भी हैं शामिल

DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बताया कि सिर्फ रील बनाने वाले लोगों का डेटा नहीं है इनमें कई ऐसे लोग शामिल हैं, लेकिन जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें उपद्रव मचाने वाले, ट्रेन के फर्श पर बैठकर ट्रेन के अंदर खाना खाने वाले लोग शामिल हैं. मामलों में कई कार्रवाई भी शामिल हैं. 1647 यात्रियों पर उपद्रव मचाने के आरोप में उनके खिलाफ मेट्रो रेलवे अधिनियम की धारा 59 के तहत जुर्माना लगाया गया है. अधिकारी ने बताया कि पिछले साल भी DMRC ने ऐसे मामलों में 1600 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

CCTV के जरिए लगाया जाएगा पता

DMRC के मुताबिक, अप्रैल महीने में उपद्रव से जुड़े 610 मामले, मई में 518 और जून में 519 मामले दर्ज किए गए. ऐसा करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान है. हर दिन करीब 67 लाख लोग मेट्रो से यात्रा करते हैं, ऐसे में हर किसी पर नजर रखना बहुत मुश्किल है, लेकिन सीसीटीवी के जरिए परिसर में होने वाली किसी भी घटना का पता लगाया जा सकता है. यात्रियों को रील बनाने से रोकने के लिए DMRC ने दिल्ली मेट्रो के कई मेट्रो स्टेशन परिसरों में पोस्टर भी लगाए हैं. अभियान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चलाया जा रहा है.

Also read…

Bank Holiday: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किन कारणों से रहेगी छुट्टी?

 

Advertisement