Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • DMK नेता एम अप्पावु ने दिया विवादित बयान, कहा- ईसाई संस्थाएं न होतीं तो तमिलनाडु बिहार बन जाता

DMK नेता एम अप्पावु ने दिया विवादित बयान, कहा- ईसाई संस्थाएं न होतीं तो तमिलनाडु बिहार बन जाता

  चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर और द्रमुक (DMK) नेता एम अप्पावु का एक महीना पुराना विवादित बयान से विवाद अब वायरल हो रहा है। इस बयान से हंगाना खड़ा हो गया है। दरअसल, एम अप्पावु ने दावा किया कि अगर कैथोलिक मिशनरियां नहीं होतीं तो तमिलनाडु एक और बिहार बन जाता। उन्होंने तमिलनाडु में […]

Advertisement
DMK नेता एम अप्पावु
  • July 26, 2022 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर और द्रमुक (DMK) नेता एम अप्पावु का एक महीना पुराना विवादित बयान से विवाद अब वायरल हो रहा है। इस बयान से हंगाना खड़ा हो गया है। दरअसल, एम अप्पावु ने दावा किया कि अगर कैथोलिक मिशनरियां नहीं होतीं तो तमिलनाडु एक और बिहार बन जाता। उन्होंने तमिलनाडु में हुए डेवलपमेंट का क्रेडिट कैथोलिक मिशनरीज को दिया है। बीजेपी (BJP) ने अप्पावु के इस बयान को लेकर डीएमके पर हिंदू विरोधी पार्टी (Anti Hindu Party) होने का आरोप लगाया है. वहीं, द्रमुक नेता ने कहा है कि बीजेपी राजनीति कर रही है.

माफी मांगे अप्पावु- बीजेपी

बता दें कि अप्पावु के द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी के प्रवक्ता मोहन कृष्ण ने कहा कि स्पीकर को माफी मांगनी चाहिए। उनका बयान पूरी तरह से सांप्रदायिक है। यह भी कहा कि डीएमके की मानसिकता हिंदू विरोधी बनी हुई है।

कैथोलिक मिशनरियों को दिया डेवलपमेंट का क्रेडिट

दरअसल, स्पीकर अप्पावु ने कहा कि सीएम एमके स्टालिन जानते हैं कि यह सरकार आप सभी कैथोलिक समुदाय ने बनाई है। अगर कैथोलिक मिशनरियों को तमिलनाडु से हटा दिया जाता तो कोई विकास नहीं होता और तमिलनाडु बिहार जैसा हो जाता।

President Draupadi Murmu: शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू बोली- मेरा राष्ट्रपति बनना देश के हर गरीब की उपलब्धि

Advertisement