DMK-Congress Meeting: डीएमके और कांग्रेस पार्टी की सीट शेयरिंग कमेटी की पहली बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: देश में कुछ दिनों बाद ही 2024 के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर डीएमके, कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं सभी राजनीतिक दल सत्ता हासिल करने के लिए अपनी ताकत लगा रहे हैं. इसी दिशा में आज यानी रविवार को डीएमके और […]

Advertisement
DMK-Congress Meeting: डीएमके और कांग्रेस पार्टी की सीट शेयरिंग कमेटी की पहली बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Deonandan Mandal

  • January 28, 2024 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: देश में कुछ दिनों बाद ही 2024 के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर डीएमके, कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं सभी राजनीतिक दल सत्ता हासिल करने के लिए अपनी ताकत लगा रहे हैं. इसी दिशा में आज यानी रविवार को डीएमके और कांग्रेस पार्टी की सीट शेयरिंग समिति की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बात की जानकारी एआईसीसी के तमिलनाडु प्रभारी अजॉय कुमार ने जानकारी दी थी।

कसभा चुनाव की तैयारी

कांग्रेस और डीमएम के बीच होने वाली इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव का तैयारी कैसे किया जाए, इस पर चर्चा के लिए तमिलनाडु में पिछले दो दिनों में कई कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है. आपको बता दें कि पार्टी प्रेसिडियम के अध्यक्ष ए अर्जुनराज सीट-बंटवारे को लेकर द्रमुक के साथ बातचीत के लिए पैनल का नेतृत्व करेंगे।

षणा पत्र में होंगे यह मुद्दे

वहीं एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि पार्टी का घोषणापत्र उप महासचिव डीएम राजेंद्रन के नेतृत्व में चार लोगों की एक टीम तैयार होगी. बताया जा रहा है कि इसमें जतना के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. वहीं चुनाव आयोग 15 फरवरी के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का फैसला करेंगी. अब देखना यह होगा कि इस लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को कितने वोट मिलते हैं और जनता किसे जीत दिलाएगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement