Up/Fatehpur News :यूपी के फतेहपुर की डीएम सी. इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह एक आदमी पर आग बबूला दिखाई दे रही है. जरा सा धक्का लगने पर वह इतना गुस्सा हो जाती है कि वह एक शख्स को जोरदार थप्पड़ मार देती है. उसके बाद उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने उसे फटकार भी लगाई. बताया जा रहा है कि डीएम साहिबा सी इंदुमति निरीक्षण करने के लिए ऑफिस गईं थीं. इस दौरान वह विभाग के अधिकारियों से बात कर रही थीं.तभी उनके पीछे से एक शख्स निकला.इस दौरान उन्हें जरा सा धक्का लग गया. इसी बात पर डीएम साहिबा बुरी तरह भड़क गई.
डीएम साहिबा ने आव देखा ना ताव देखा पलटकर उस फरियादी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि मैं खड़ी हूँ…दिमाग खराब है.. एक महिला खड़ी है और तुम धक्का-मुक्की कर रहे हो ..कौन है तू…कौन है तू… किस काम से आया है..? एक महिला खड़ी है सामने और तुम ऐसे करोगे?
डीएम उससे पूछती है क्यों आए हो तुम तभी वो फरियादी कहता है कि मैं काम से आया था.फिर डीएम साहिबा पूछती है क्या काम है तुम्हारा.. काम अगर वहां हैं तो यहां पर क्या कर रहे हो? उसके बाद फरियादी माफी मांगने लगा तो उन्होंने कहा कि बिठाओ इसे ..बदमाश!
दरअसल, ये पूरा वाकया सोमवार का बताया जा रहा है. जब डीएम सी. इंदुमती पंडा ऑफिस में औचक निरीक्षण करने के लिए पहंची थी. उनके अचानक पहुंचने के कारण दफ्तर में हलचल मच गई. इस दौरान एक शख्स से उन्हें धक्का लग गया था. डीएम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़े :सपा के इस सांसद की जाने वाली है सदस्यता, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई
मध्य प्रदेश के गुना जिले में 10 साल का सुमित नाम का बच्चा बोरवेल में…
हजारे ने कहा कि "2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने देश की…
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में 29 से 30 दिसंबर को घने…
आज रविवार के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। साथ…
मेघालय के एक चर्च में धार्मिक नारे लगाने के आरोप में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर…
दक्षिण कोरिया में जेजू एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और…