Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गलती से धक्का लगने पर भड़की फतेहपुर की डीएम ,जड़ दिया फरियादी को थप्पड़

गलती से धक्का लगने पर भड़की फतेहपुर की डीएम ,जड़ दिया फरियादी को थप्पड़

गलती से धक्का लगने पर भड़की फतेहपुर की डीएम,जड़ दिया फरियादी को थप्पड़ DM of Fatehpur got angry after being accidentally pushed, slapped the complainant

Advertisement
fatehpur dm
  • August 6, 2024 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Up/Fatehpur News :यूपी के फतेहपुर की डीएम सी. इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह एक आदमी पर आग बबूला दिखाई दे रही है. जरा सा धक्का लगने पर वह इतना गुस्सा हो जाती है कि वह एक शख्स को जोरदार थप्पड़ मार देती है. उसके बाद उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने उसे फटकार भी लगाई. बताया जा रहा है कि डीएम साहिबा सी इंदुमति निरीक्षण करने के लिए ऑफिस गईं थीं. इस दौरान वह विभाग के अधिकारियों से बात कर रही थीं.तभी उनके पीछे से एक शख्स निकला.इस दौरान उन्हें जरा सा धक्का लग गया. इसी बात पर डीएम साहिबा बुरी तरह भड़क गई.

क्या है पूरा मामला

डीएम साहिबा ने आव देखा ना ताव देखा पलटकर उस फरियादी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि मैं खड़ी हूँ…दिमाग खराब है.. एक महिला खड़ी है और तुम धक्का-मुक्की कर रहे हो ..कौन है तू…कौन है तू… किस काम से आया है..? एक महिला खड़ी है सामने और तुम ऐसे करोगे?

डीएम उससे पूछती है क्यों आए हो तुम तभी वो फरियादी कहता है कि मैं काम से आया था.फिर डीएम साहिबा पूछती है क्या काम है तुम्हारा.. काम अगर वहां हैं तो यहां पर क्या कर रहे हो? उसके बाद फरियादी माफी मांगने लगा तो उन्होंने कहा कि बिठाओ इसे ..बदमाश!

दरअसल, ये पूरा वाकया सोमवार का बताया जा रहा है. जब डीएम सी. इंदुमती पंडा ऑफिस में औचक निरीक्षण करने के लिए पहंची थी. उनके अचानक पहुंचने के कारण दफ्तर में हलचल मच गई. इस दौरान एक शख्स से उन्हें धक्का लग गया था. डीएम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़े :सपा के इस सांसद की जाने वाली है सदस्यता, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई

Advertisement