नई दिल्ली : दिवाली की आतिशबाजी के चंद घंटे बाद ही दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बन गया है. दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद गुरुवार रात दिवाली के मौके पर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी की गई. इससे शहर में धुएं के बादल छा गए. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 700 के […]
नई दिल्ली : दिवाली की आतिशबाजी के चंद घंटे बाद ही दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बन गया है. दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद गुरुवार रात दिवाली के मौके पर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी की गई. इससे शहर में धुएं के बादल छा गए. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 700 के पार पहुंच गया. वहीं, कुछ इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया है. दिल्ली का औसत AQI 556 दर्ज किया गया. आनंद विहार में 714, डिफेंस कॉलोनी में 631, पटपड़गंज में 513 AQI दर्ज किया गया. कुल मिलाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है. इस प्रदूषण का जिम्मेदार कौन? इसको लेकर ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने खूब अपनी भड़ास निकाली.
Q. क्या आपने पटाखे जलाए?
हां – 36. 00 %
नहीं – 58.00 %
ग्रीन पटाखे जलाए – 6.00 %
कह नहीं सकते – 0.00 %
Q. दिल्ली-NCR में AQI 400 के करीब..आतिशबाजी रोकने के लिए की गई तैयारी…
क्या फेल हुई?
हां -75.00 %
नहीं -19.00 %
कह नहीं सकते – 6.00 %
Q. दिल्ली के प्रदूषण के लिए दिवाली के पटाख़े ज़िम्मेदार हैं ?
हां – 48.00 %
नहीं – 51.00 %
कह नहीं सकते – 1.00 %
Q. न अपील और न ही सख्ती आई काम, दिवाली पर पटाखा बैन की खूब उड़ी धज्जियां, जिम्मेदार कौन?
सरकार – 48.00 %
प्रशासन – 19.00 %
आम लोग – 33.00 %
Q. प्रदूषण की वजह से आपको किस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है?
सांस लेने में परेशानी – 50.00 %
दिल संबंधी बीमारी – 2.00 %
एलर्जी – 12.00 %
कोई परेशानी नहीं – 36.00 %
Q. दीवाली के बाद बच्चों और बुजुर्गों के लिए मुसीबत है Delhi-NCR की हवा, बचाव के लिए क्या करते हैं
डाइट का ख्याल – 9. 00 %
मास्क – 53.00 %
एयर प्यूरीफायर – 7. 00 %
बाहर जाने से बचते हैं – 31.00 %
यह भी पढ़ें :-
BIG Boss18 : सलमान खान ने रजत दलाल की जमकर उड़ाई धज्जियां, कहा-हेडलाइन्स…