लखनऊ। देशभर में आज यानी रविवार (12 नवंबर) को दीपों का त्यौहार दिवाली मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण चौदह वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस लौटे थे। उनके घर लौटने की खुशी में अयोध्यावासियों ने दीये जलाकर उनका भव्य स्वागत किया था। तब से ही दीपावली मनाया जाता है। दिवाली पर राज्य के नेताओं ने भी बधाई दी है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दिवाली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम और माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करें।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को आस्था, हर्षोल्लास व प्रकाश के महापर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर मां लक्ष्मी जी और श्री गणेश जी आप सभी के जीवन में सुख,समृद्धि और शांति की वर्षा करें।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिवाली से पहले शनिवार को देहरादून में कुम्हार मंडी का दौरा किया और दिवाली के लिए स्थानीय कुम्हारों से उन्होंने मिट्टी के दीये खरीदे। मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने और ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात करने की भी अपील की।
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…