Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Diwali 2018: दिवाली पर दो घंटे से ज्यादा पटाखे जलाने पर चंडीगढ़ और हरियाणा में दो गिरफ्तार, चेन्नई में 700 लोगों पर केस

Diwali 2018: दिवाली पर दो घंटे से ज्यादा पटाखे जलाने पर चंडीगढ़ और हरियाणा में दो गिरफ्तार, चेन्नई में 700 लोगों पर केस

Diwali 2018: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर दो घंटे से ज्यादा पटाखे जलाने पर चंडीगढ़ और हरियाणा के पिंजौर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तमिलनाडु में करीब 700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने के लिए 23 अक्टूबर को दिशानिर्देश जारी किए थे. इस पर अमल करते हुए तमिलनाडु सरकार ने सुबह शाम एक एक घंटा पटाखे जलाने के लिए निर्धारित किया था.

Advertisement
Tamil Nadu Police booked 700 people for bursting crackers on Diwali
  • November 7, 2018 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. दिवाली पर पटाखे जलाने की वजह से तमिलनाडु के चेन्नई में पुलिस ने करीब 700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से इन लोगों पर कार्रवाई की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे. साथ ही राज्य सरकारों को गाइडलाइन के मुताबिक पटाखे जलाने संबंधी रूल फॉलो कराने के निर्देश दिए थे. लेकिन दिवाली आने से पहले से ही लोगों ने निर्देशों को दरकिनार कर समय की पाबंदी के बावजूद पटाखे जलाए. ऐसे में तमिलनाडु सरकार ने पटाखे जलाने के लिए सुबह 6 से 7 बजे और शाम को 7 से 8 बजे का समय निर्धारित किया है.

इसके अलावा चंडीगढ़ में मनीमजरा पुलिस ने दो लोगों को सोमवार रात तय सीमा से ज्यादा देर तक पटाखे फोड़ने को लेकर गिरफ्तार किया है. बाद में दोनों को पुलिस स्टेशन से ही बेल मिल गई. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान पिंजौर (हरियाणा) के अमित कुमार और मनीमजरा के सुनील सैनी के तौर पर हुई है. पुलिस रात करीब 11.30 बजे पैट्रोलिंग कर रही थी. जैसे ही पुलिस आरा वाली गली पहुंचे तो उन्हें दो लोग पटाखे फोड़ते मिले. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और थाने ले आई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

द् न्यूज मिनट की खबर के मुताबिक, पुलिस ने करीब 700 लोगों को धारा 291 (आदेश की अवज्ञा कर उपद्रव करना) और धारा 268 (सरकारी आदेश की अवज्ञा करना) के तहत मामला दर्ज किया है. राज्य के कई जिलों में कुछ लोगों पर सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें जल्द ही बेल मिल जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के 23 अक्टूबर के आदेश पर अमल करते हुए तमिलनाडु सरकार 2 नवंबर को दिवाली पर पटाखे जलाने का समय निर्धारित किया था. राज्य सरकार ने दिन में सिर्फ दो घंटे पटाखे जलाने की छूट दी थी.

बता दें कि 23 अक्टूबर के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली या किसी अन्य मौके पर रात 8 से 10 बजे तक पटाखे जलाने का समय निर्धारित किया था. इसके साथ ही ग्रीन पटाखे ही जलाए जाने के बारे में कहा था. पर्यावरण का ध्यान रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लिथियम, वेरियम, नमक, एंटीमोनी, लीड और पारा युक्त पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है. साथ ही कहा था कि 125- 145 डेसीबल आवाज वाले पटाखे ही फोड़े जा सकते हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, न्यायालयों, धार्मिक संस्थानों से कम से कम 100 मीटर दूर पटाखे जलाने के निर्देश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे लाइसेंस को लेकर भी दिशानिर्देश दिए थे.

family guru tips on diwali 2018: दिवाली पर इन 5 उपाय को कर बनें मालामाल

Aaj Ka Rashifal 7 November 2018: दिवाली पर तुला राशि के लोगों को होगा अपार धन लाभ

Tags

Advertisement