October 21, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा में विभागों का बंटवारा,CM सैनी ने अपने पास रखे 2 विभाग, जानें किसे क्या मिला
हरियाणा में विभागों का बंटवारा,CM सैनी ने अपने पास रखे 2 विभाग, जानें किसे क्या मिला

हरियाणा में विभागों का बंटवारा,CM सैनी ने अपने पास रखे 2 विभाग, जानें किसे क्या मिला

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 21, 2024, 9:30 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: हरियाणा में नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया गया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार देर रात विभागों का बंटवारा किया है. मुख्यमंत्री सैनी ने अपने पास कुल 12 विभाग रखे हैं. जिनमें गृह, वित्त, प्लानिंग, आबकारी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हाउसिंग फॉर ऑल, सीआईडी, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक रिलेशन विभाग उन्होंने अपने पास रखा है. वहीं अनिल विज को ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम विभाग दिया गया है.

जानें बाकी मंत्रियों का विभाग

अन्य मंत्रियों की बात करें तो कृष्ण लाल पंवार को पंचायत और खनन विभाग मिला है. राव नरबीर सिंह को उद्योग, फॉरेस्ट, पर्यावरण, फॉरेन को-ऑपरेशन और सैनिक वेलफेयर दिया गया है. महिपाल ढांडा को स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, आर्काइव, संसदीय अफेयर्स दिया गया है. विपुल गोयल को रेवेन्यू व डिजास्टर, निकाय विभाग, सिविल एविएशन और अरविंद शर्मा को सहकारिता, जेल, इलेक्शन व टूरिज्म विभाग मिला है.

आरती राव और श्रुति चौधरी को क्या मिला

हरियाणा की दो महिला मंत्रियों के विभागों की बात करे तो श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग दिया गया है. वहीं राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन व आयुष विभाग मिला है. इसके अलावा श्याम सिंह राणा को कृषि, पशुपालन व मछली पालन, रणबीर गंगवा को पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पब्लिक वर्क दिया गया है. वहीं कृष्ण कुमार बेदी को सोशल जस्टिस इनपावरमेंट, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हॉस्पिटैलिटी और आर्किटेक्चर मिला है. वहीं राजेश नागर को फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, प्रिंटिंग व स्टेशनरी और गौरव गौतम को लॉ एंड लेजिस्लेटिव, यूथ एंपावरमेंट व स्पोर्ट्स विभाग दिया गया है.

ये भी पढ़े:NDA मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन, कांची शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन