मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है और सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को अगले 10 दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा. मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराना सही रहेगा. उन्होंने कहा कि विकास और कल्याणकारी उपायों पर महायुति सरकार पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है और लोगों से अच्छे रिस्पांस मिल रहे है.
सीएम शिंदे ने कहा कि नवंबर के दूसरे हफ्ते में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. यह चुनाव दो चरणों में कराना सही रहेगा. महायुति सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को अगले 10 दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के बीच सरकार के लिए उन्हें पूर्ण रूप से समर्थन दिख रहा है और उनकी सरकार आम लोगों की सरकार है. उन्होंने कहा कि विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बीच हमारी सरकार ने संतुलन कायम किया है.
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 1.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं, इसके लिए उन्हें 6 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक का सहायता मिलेगा. इस कार्यक्रम में 10 लाख युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत 1.6 करोड़ महिलाओं को अब तक वित्तीय सहायता मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…