Jaisalmer: विस्थापित परिवारों को 7 दिन में मिलेगी जगह… पाकिस्तान से आए हिंदू पीड़ित परिवारों से बोलीं टीना डाबी

जैसलमेर: पिछले दिनों राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घरों पर बुलडोज़र चलाने की घटना सामने आई है. स्थानीय डीएम टीना डाबी की इस कार्रवाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जिसके बाद वह काफी समय तक ट्विटर पर ट्रेंडिंग लिस्ट में भी रहीं. बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जैसलमेर के विस्थापित […]

Advertisement
Jaisalmer: विस्थापित परिवारों को 7 दिन में मिलेगी जगह… पाकिस्तान से आए हिंदू पीड़ित परिवारों से बोलीं टीना डाबी

Riya Kumari

  • May 17, 2023 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जैसलमेर: पिछले दिनों राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घरों पर बुलडोज़र चलाने की घटना सामने आई है. स्थानीय डीएम टीना डाबी की इस कार्रवाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जिसके बाद वह काफी समय तक ट्विटर पर ट्रेंडिंग लिस्ट में भी रहीं. बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जैसलमेर के विस्थापित हिन्दुओं और टीना डाबी के बीच बातचीत हुई है.

इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता

गौरतलब है कि घर तोड़े जाने के बाद पाकिस्तान के विस्थापित लोग प्रदर्शन कर रहे थे. बातचीत के दौरान दूसरी जगह को लेकर सहमति बनी है. विस्थापित हिंदुओं को दूसरी रहने की जगह देने की बात कही गई है जिसके बाद उनका धरना ख़त्म हुआ. पाकिस्तान से आई इस विस्थापित आबादी के लोगों के साथ टीना डाबी ने बैठक की थी. बैठक के दौरान टीना ने कहा कि सात दिनों के अंदर सभी पीड़ित परिवारों को जगह दी जाएगी तब तक के लिए उन्हें सरकार के रेन बसेरे में निशुल्क रहना होगा.

धरना हुआ ख़त्म

बैठक के दौरान पाकिस्तान से आए हिंदुओं को सरकार की ओर से मुफ्त खाना देने की बात भी कही गई है. इसके अलावा बताया है कि इस दौरान उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें पाकिस्तान से आने के बाद भारतीय नागरिकता मिल गई है. पाक विस्थापितों ने टीना डाबी के इस फैसले पर धरना खत्म कर दिया है. बता दें कि पाक विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया था. ये कार्रवाई जैसलमेर के अमरसागर ग्रामपंचायत में हुई थी. पाक विस्थापितो के घरों को अतिक्रमण की कार्रवाई के तहत बुलडोज़र से तोड़ा गया था. इसी कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे बीते 2 दिन से सभी विस्थापित परिवार धरने पर बैठे हुए थे.

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement