Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाहर लिखा था दवाखाना, अंदर चल रहा था ऐसा धंधा, देख सब हैरान

बाहर लिखा था दवाखाना, अंदर चल रहा था ऐसा धंधा, देख सब हैरान

नई दिल्ली: भारत में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कई शर्तों से गुजरना पड़ता है, तब जाके मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति मिलती है, लेकिन राजस्थान के बीकानेर में एक दवा दुकान की आड़ में एक निजी क्लिनिक ही खोल दिया गया.

Advertisement
बाहर लिखा था दवाखाना, अंदर चल रहा था ऐसा धंधा, देख सब हैरान
  • July 5, 2024 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: भारत में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कई शर्तों से गुजरना पड़ता है, तब जाके मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति मिलती है, लेकिन राजस्थान के बीकानेर में एक दवा दुकान की आड़ में एक निजी क्लिनिक ही खोल दिया गया. इस अस्पताल में बेड से लेकर तमाम चीजें मौजूद थी. वहीं नोखा के मस्जिद चौक पर ये प्राइवेट अस्पताल चल रहा था, जिसका बोर्ड चौक के किनारे लगाया गया था. इस बोर्ड पर बालाजी मेडिकल और जनरल स्टोर लिखा था, लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अंदर घूसे तो वहां के नजारा देख उनके होश ही उड़ गए. बाहर से मेडिकल हॉल, लेकिन अंदर से ये पूरा अस्पताल ही खोले हुए थे. इसके बाद अवैध रुप से चलाए जा रहे इस अस्पताल को सील कर दिया गया.

अंदर दिखा ऐसा नजारा

वहीं नाम के लिए बाहर सिर्फ दवाइयां बेची जा रही थी, लेकिन अंदर पूरा अस्पताल खुला था, जिसमें पांच बेड का एक वार्ड बनाया गया था, जिस पर एक महिला का उपचार किया जा रहा था. उसके सामने एक कमरा लॉक था, जब उसे खुलवाया गया तो सब आश्चर्य में पड़ गए. यहां एक लेबर रुम था जिसमें डिलीवरी भी करवाई जाती थी.

बिना परमिशन के चल रहा था हॉस्पिटल

जांच टीम को कागजात के रूप में कुछ भी नहीं मिला. अस्पताल में एडमिट हुई महिला को भी बिना किसी पर्ची के भर्ती किया गया था. इसके अलावा जांच टीम को वहां कोई डॉक्टर भी नहीं मिला. जांच टीम ने तत्काल अस्पताल को सील कर दिया है और साथ ही मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर कैसे बिना अनुमति के यहां अस्पताल खोल दिया गया.

Also read…

Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ

Advertisement