लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शांहजहांपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान होना बताया गया है. बता दे मामला शांहजहांपुर के पुरणपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है कि जहां 19 दिसंबर की रात को मुस्लिमों के जूलुस-ए गौसिया के उत्सव के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान दिखाया गया था. जिसकी पुलिस से शिकायत जागरण मंच और अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने दर्ज कराई गई. शिकायत के मुताबिक ध्वज के बीच में अशोक चक्र की बजाय एक मस्जिद की तस्वीर डाली गई थी. जिसकी बदौलत जागरण मंच और अखिल भारतीय हिंदू महासभा दोनों हिंदू संगठनों ने यह आरोप लगाया है कि ऐसा करना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान है.
गौरतलब है कि जागरण मंच और अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पुलिस से कहा है कि इस मामले की जांच कर के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाये अगर पुलिस ऐसा करने में सफल नहीं होती है तो दोनों हिंदू समूह भारत में आंदोलन करेंगे. दूसरी ओर हिंदू संगठनों की शिकायत के आधार पुलिस ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक बुलेंद भूषण सिंह ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी.
सूत्रों कि माने तो इस पूरे मामले को मद्देनदर मुस्लिम समुदाय का बचाव करते हुए एक मुस्लिम नेता ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे कोई अपमान नहीं किया गया था. वह सिर्फ एक तीन रंगो का झंडा था जिसका जूलुस के दौरान उपयोग किया था. साथ ही उन्होंने कहा है कि जूलुस राष्ट्रीय भावनाओं के हित के लिए निकाला गया था और यह राष्ट्र उतना ही हमारा है जितना की दूसरों का. हम हिंदुस्तानी है साथ ही हम अपने राष्ट्र का पूरा सम्मान करते हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि कुछ लोग गलत अफवाह फैला कर माहौल की बिगाड़ने की कोशिश कर रहे.
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…